Bhool Chuk Maaf Day 14: करोड़ों में नोट छाप रही है 'भूल चूक माफ', जानें अब तक कितना कर लिया कलेक्शन
6 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। राजकुमार के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। ये फिल्म टाइम लूप की कहानी पर बेस्ड है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 'भूल चूक माफ' ने 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। मूवी को क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए आज 14 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब इसके गुरुवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने कितना कलेक्शन कर लिया है।
'हाउसफुल 5' से होगा सामना
राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' का अब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की 'हाउसफुल 5' से सामना होगा। ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब देखना ये है कि क्या 'हाउसफुल 5' का 'भूल चूक माफ' की कमाई पर असर डालेगा। 'भूल चूक माफ' ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपए से खाता खोला। वहीं, इसने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी और शनिवार को 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऐसे में अब इसके गुरुवार के कलेक्शन आ चुके है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'भूल चूक माफ' ने 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 66.75 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये और भी शानदार कलेक्शन करेग।
डे वाइज देखें 'भूल चूक माफ' का कलेक्शन
डे 1- 7 करोड़
डे 2- 9.5 करोड़
डे 3- 11.5 करोड़
डे 4- 4.5 करोड़
डे 5- 4.75 करोड़
डे 6- 3.5 करोड़
डे 7- 3.35 करोड़
डे 8- 3.25 करोड़
डे 9- 5.25 करोड़
डे 10- 6.35 करोड़
डे 11- 2.2 करोड़
डे 12- 2.2 करोड़
डे 13- 1.75 करोड़
डे 14- 1.65 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 66.75 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पंचायत 4 रिलीज से पहले ही मेकर्स लाए हैं बड़ा ट्विस्ट, जल्दी देखना चाहते हैं अगला सीजन तो करना होगा ये कामGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




