पंचायत 4 रिलीज से पहले ही मेकर्स लाए हैं बड़ा ट्विस्ट, जल्दी देखना चाहते हैं अगला सीजन तो करना होगा ये काम
6 months ago | 5 Views
पंचायत के पछिले तीनों सीजन को काफी पसंद किया गया है। ऐसे में जहां अब हर किसी को 'पंचायत सीजन 4' के आने का बेसब्री से इंतजार है। तो वहीं, दूसरी तरफ 'फुलेरा' में चुनाव का माहौल जोरों पर है। मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने खड़ी हैं। दोनों के बीच जीत को लेकर जबरदस्त टक्कर शुरू हो चुकी है। दोनों पक्ष तगड़े नारे, बड़े-बड़े वादे और जबरदस्त जोश के साथ प्रचार में जुटे हैं। वहीं,अब दर्शकों का इंतजार भी खत्म होने वाला है। 'पंचायत सीजन 4 एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें सीजन 4 के रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी गई है। तो चलिए बताते हैं कब शुरू होने वाला है 'पंचायत सीजन 4'।
मंजू देवी और क्रांति देवी ने जनता से किए ये वादे
'पंचायत सीजन 4' का नया प्रोमो हाल में रिलीज किया गया है। इस प्रोमो से क्लियर है कि इस बार भी मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच की दुश्मनी खत्म नहीं होगी यानी दर्शकों को फिर से फुल मजा मिलने वाला है। प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों उम्मीदवार चुनाव प्रचार के साथ-साथ जनता से कई सारे वादे करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां सबकी चहेती मंजू देवी यानी नीना गुप्ता चार-लेन रोड और एयरबैग वाली साइकिल का वादा कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ क्रांति देवी यानी सुनीता राजवर रनवे बनाने का वादा कर रही हैं, जहां से ऑटो भी हवा की तरह ही उड़ान भर सके। दोनों पार्टियों के एंथम में भरपूर व्यंग्य, बड़े-बड़े वादे और तड़का लगा ड्रामा है।
मुंजू ने किया वादा जीतीं तो इस तारीख से शुरू हो सकता है शो
प्रोमो में ट्विस्ट तब आता है जब सचिवजी गाना-बजाना रोक कर मंजू देवी से शो शुरू करने को लेकर सवाल करते हैं। इस पर मंजू देवी वादा करते हैं कि अगर वो जीतती हैं तो 'पंचायत सीजन 4' 2 जुलाई की तारीख से पहले लाएंगी। इसी बीच सचिवजी दर्शकों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी पसंदीदा टीम को वोट दें www.panchayatvoting.com पर ताकि नया सीजन जल्द से जल्द आ सके।
ये भी पढ़ें: ‘तुम्हारा ज्ञान शून्य...’, युजवेंद्र चहल संग लिंकअप पर आरजे महवश ने ट्रोल को दिया मुंहतोड़ जवाबGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




