डायलॉग जिसे लेकर हुआ अमिताभ का झगड़ा, निर्देशक ने दिया था चैलेंज, बाद में इसी पर मिलीं तालियां

डायलॉग जिसे लेकर हुआ अमिताभ का झगड़ा, निर्देशक ने दिया था चैलेंज, बाद में इसी पर मिलीं तालियां

5 months ago | 5 Views

Kaalia Movie Shooting: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को चुनौती देने का शायद ही कोई सोच सकता है, लेकिन ऐसा उनकी साल 1981 में आई एक फिल्म के दौरान हुआ था। किस्सा है फिल्म 'कालिया' की शूटिंग के दौरान का जब महानायक एक यंग एक्टर थे और उन्होंने फिल्म का एक डायलॉग बोलने से इनकार कर दिया था। फिल्म के डायरेक्टर टीनू आनंद इस डायलॉग पर काफी कॉन्फिडेंट थे कि इस डायलॉग पर थिएटर्स में खूब तालियां पड़ेंगी, लेकिन अमिताभ यह डायलॉग बोलना नहीं चाह रहे थे, इसी बात पर दोनों में ठन गई।

इस डायलॉग पर हुआ था दोनों का झगड़ा

टीनू आनंद ने खुद यह किस्सा अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। बॉलीवुड के स्टार एक्टर-डायरेक्टर ने कहा, "फिल्म में एक डायलॉग था, 'तू आतिश-ए-दोज़ख से डराता है जिन्हें, वो आग को पी जाते हैं पानी करके।' अमिताभ ने सुनते ही कहा कि मैं यह डायलॉग नहीं बोलूंगा। लेकिन मैं भी बहुत ढीठ किस्म का आदमी था। मैंने अमिताभ से पूछा- आप मुझे यह बताइए कि क्यों नहीं बोलना चाहते आप? मुझे मालूम है कि मुझे इस डायलॉग पर ताली मिलेगी। हर डायरेक्टर मुझे यह कहता है कि यहां पर ताली मिलेगी।"

अमिताभ बच्चन की वो खराब फिल्म, जिसे देखकर जया बच्चन बीच में ही छोड़कर चली  गई थीं | Mrityudaata is the worst movie of Amitabh Bachchan career after  watching Jaya Bachchan walked

टीनू आनंद ने अमिताभ को दिया यह चैलेंज

निर्देशक आनंद ने अमिताभ बच्चन से कहा- अगर मुझे ताली नहीं मिली तो मैं कभी डायरेक्शन नहीं करूंगा। लेकिन अगर मुझे इस डायलॉग पर ताली मिल गई, तो आप अपना यह प्रोफेशन छोड़ देंगे। वो (अमिताभ बच्चन) झटके से उठे। उस वक्त मैं जरा डर गया, मुझे लगा कि शायद मुझे मारने के लिए उठे हैं, लेकिन उन्होंने कहा, "बहुत ढीठ किस्म का डायरेक्टर है, बोलते हैं साहब। आइए।" फिर अमिताभ बच्चन ने यह डायलॉग बोला और इसे जनता ने बेशुमार प्यार दिया। टीनू ने बताया कि उन्होंने खुद जाकर थिएटर्स में यह सीन देखा।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं यह फिल्म?

टीनू ने बताया कि लगभग हर जगह उन्होंने नोटिस किया कि इस वाले सीन पर पब्लिक ने तालियां पीटी थीं। इस फिल्म को IMDb पर 6.7 रेटिंग मिली हुई है और आप इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं। अमिताभ बच्चन की यह सुपरहिट फिल्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है। फिल्म कादेर खान, परवीन बाबी, अमजद खान, प्राण और आशा पारेख जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह का धांसू अंदाज देख आप एनिमल के रणबीर कपूर को भूल जाएंगे

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कालिया     # अमिताभ बच्चन    

trending

View More