Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह का धांसू अंदाज देख आप एनिमल के रणबीर कपूर को भूल जाएंगे
5 months ago | 5 Views
‘घायल हूं, इसलिए घातक हूं…’ 10 महीने पहले रणवीर सिंह को लेकर फिल्म ‘धुरंधर’ का ऐलान हुआ था। हाल में फिल्म से एक्टर्स का लीक लुक वायरल भी हुआ था जिसे देखने के बाद फिल्म की पहली झलक का इंतजार हो रहा था। आज रणवीर सिंह के जन्मदिन पर मेकर्स ने फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज दे दिया है। सरप्राइज है ‘धुरंधर’ का टीजर जिसमें एक से बढ़ कर एक एक्टर नजर आ रहे हैं। लेकिन रणवीर असली धुरंधर बने हुए हैं। टीजर के बीच में ऐसी जानकारी दी गई है कि ये असली घटना पर आधारित फिल्म है जिसे ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्म बनाने वाले आदित्य धर ने डायरेक्ट की है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइसर अजीत डोभाल के जवानी के दिनों की कहानी है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
धांसू टीजर
टीजर की बात करें तो ये आपके होश उड़ाने वाला है। हर एक सीन और बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने के बाद आप बस फिल्म देखने का इंतजार करेंगे। लंबे बाल, दाढ़ी, डरवाना लुक शानदार एक्शन। इसे देखने के बाद आप शायद एनिमल के रणबीर कपूर को थोड़ी देर के लिए भूल जाए।
कास्ट
इस टीजर में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स की भी झलक सामने आई है। लेकिन सबसे हैरान करने वाला लुक आर माधवन का है। एक छोटी सी झलक में नजर आए आर माधवन गंजे लुक में नजर आ रहे हैं। ये इस साल का सबसे शानदार टीजर माना जा रहा है।
डायरेक्शन और रिलीज
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर में दस्तक दे रही है। खास बात ये है कि इसी दिन प्रभास स्टारर हॉरर कॉमेडी द राजा साब भी आ रही है। ऐसे में दो बड़े एक्टर्स के बीच ऐसी जबरदस्त टक्कर देखने में मजा आने वाला है। ये फिल्म खास होने वाली है।
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की होगी प्रभास की द राजा साब से टक्कर? इस दिन रिलीज हो रही है फिल्में
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# धुरंधर # रणवीर सिंह




