Ajey Teaser: आपने देखा यूपी के सीएम योगी की जिंदगी पर बनी फिल्म का टीजर, अहम रोल में परेश रावल
5 months ago | 5 Views
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी से जुड़ी घटनाएं बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। मूवी का टाइटल है अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी। इसका टीजर आ चुका है। इसमें अनंत जोशी लीड रोल में हैं और परेश रावल भी नजर आ रहे हैं। फिल्म शांतुन गुप्ता की बायोग्राफी आदित्यनाथ- द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरित है।
ऐसा है फिल्म का टीजर
अजेय के डायरेक्टर हैं रविंद्र गौतम और इसको ऋतु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अनंत जोशी, परेश रावल के साथ भोजपुरी एक्टर-सिंगर दिनेश लाल (निरहुआ) हैं। सम्राट सिनेमा ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'बाबा आते हैं... प्रकट होते हैं... और उनके प्रकट होने का समय आ गया है।' फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हो रही है। टीजर में लीड एक्टर के विद्रोही के योगी फिर योगी के लीडर बनने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के टीजर में परेश रावल दाढ़ी वाले साधु के वेष में दिख रहे हैं। वहीं निरहुआ फोटोग्राफर के रोल में हैं। दोनों की थोड़ी सी झलक दिखाई गई है।
निरहुआ के फैन्स एक्साइटेड
टीजर पर लोगों के कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। निरहुआ के कई फैन्स एक्साइटेड हैं। वहां कई सारे कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं कि उन्हें फिल्म रिलीज होने का इंतजार है। कुछ लोग योगी के लुक पर कमेंट कर रहे हैं कि अनंत जोशी थोड़े पतले दिख रहे हैं। कुछ ये भी लिख रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप होगी।
ये भी पढ़ें: Box Office: आमिर की फिल्म ने ली 200 करोड़ क्लब में एंट्री, जानिए कितनी हुई 'सितारे जमीन पर' की कुल कमाईGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




