Box Office: आमिर की फिल्म ने ली 200 करोड़ क्लब में एंट्री, जानिए कितनी हुई 'सितारे जमीन पर' की कुल कमाई
5 months ago | 5 Views
Sitaare Zameen Par Day 12 Collection: सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' कमाई के मामले में 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। लंबे वक्त बाद आमिर खान की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार कमाई की है। बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद आमिर फाइनली पब्लिक के दिलों में कमबैक करने में कामयाब रहे हैं। ट्रेलर की रिलीज के बाद फिल्म की थोड़ी ट्रोलिंग जरूर हुई, लेकिन आखिरकार फैंस को फिल्म पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
सितारे जमीन पर की 12वें दिन तक कमाई
बीते रविवार को 14 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई करने के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई का ग्राफ थोड़ा नीचे आया और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने 3 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की। मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 24 लाख रुपये पहुंच गया। इस तरह मंगलवार रात तक फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 130 करोड़ 64 लाख रुपये हो चुकी थी। लेकिन क्योंकि फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया था। इसलिए असली मैजिक तब नजर आता है जब अन्य देशों से हुई कमाई के आंकड़े को जोड़ दिया जाए।
![]()
सितारे जमीन पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म का 12 दिनों में कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 202 करोड़ 40 लाख रुपये हो चुका है। आमिर खान की कोई फिल्म लंबे वक्त बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार दिखा पाई है। बता दें कि इससे पहले आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' बुरी तरह पिटी थीं। जिसके बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने 3 साल का ब्रेक लिया और आखिरकार 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। हालांकि यह हॉलीवुड फिल्म चैम्पियन्स का हिंदी रीमेक है।
ये भी पढ़ें: पंचायत 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच गाड़ी में शूट होना था किसिंग सी, इसलिए बदला गया सीनGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




