OTT पर इस हफ्ते 5 सबसे ज्यादा देखी गईं सीरीज, शुरुआती 4 तो जियो हॉटस्टार पर ही हैं मौजूद

OTT पर इस हफ्ते 5 सबसे ज्यादा देखी गईं सीरीज, शुरुआती 4 तो जियो हॉटस्टार पर ही हैं मौजूद

6 months ago | 5 Views

ओटीटी पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस' भी है और मोहित रैना की 'कनखजूरा' भी, लेकिन किस ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज को इस हफ्ते सबसे ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला? साथ ही किस ऑरिजनल वेब सीरीज को सबसे ज्यादा देखा गया है? चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई टॉप 5 रैंकिंग लिस्ट में। ऑरमैक्स ने 26 मई से लेकर 1 जून तक के बीच सबसे ज्यादा देखी गई ऑरिजनल वेब सीरीज के आधार पर यह लिस्ट तैयार की है।

क्रिमिनल जस्टिस - अ फैमिली मैटर

पंकज त्रिपाठी फिर एक बार अपने अभिनय का जादू चलाने में कामयाब रहे हैं। इस सीरीज की पहली कड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी और तभी से यह सीरीज दर्शकों को फेवरिट बन चुकी है। जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज की ताजा कड़ी 8.4 मिलियन व्यूज के साथ पिछले हफ्ते दूसरी सबसे ज्यादा देखी गई ऑरिजनल वेब सीरीज बन चुकी है।

क्रिमिनल जस्टिस 4 का OTT पर धमाल, पंकज त्रिपाठी के अभिनय | Subkuz

हर्ट बीट - सीजन दो

हल्की फुल्की लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी है हर्ट बीट। पिछले सीजन ने दर्शकों की धड़कनों को यूं थामा कि मेकर्स इसकी दूसरी कड़ी लेकर आ गए हैं। यह वेब सीरीज भी आपको जियो हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी। ऑरमैक्स मीडिया की जारी करी गई लिस्ट में इसे दूसरी पोजिशन मिली है। लेकिन टॉप 5 की लिस्ट में और कौन सी ऑरिजनल वेब सीरीज को जगह मिली है यह भी जान लीजिए।

द लास्ट ऑफ अस - सीजन 2

जियो हॉटस्टार पर ही मौजूद है लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर मौजूद ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई तीसरी वेब सीरीज। हम बात कर रह रहे हैं द लास्ट ऑफ अस की, जो कि कहानी है दुनिया के लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच जाने के बाद बच गए दो लोगों की।

है जुनून - ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट

पिछले हफ्ते टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी गई ऑरिजनल वेब सीरीज की लिस्ट में चौथी नंबर पर काबिज है जियो हॉटस्टार पर ही रिलीज हुई वेब सीरीज 'है जुनून'। जैकलीन फर्नांडिस और नील नितिन मुकेश की अदाकारी और अनूठी कहानी के साथ यह ऑरिजनल सीरीज फैंस की फेवरिट बन चुकी है।

कनखजूरा

टॉप 5 की लिस्ट में सिर्फ एक ही सीरीज है जो टॉप 5 में सोनी लिव की तरफ से जगह हासिल कर पाई है। हम बात कर रहे हैं, सोनी लिव की मोहित रैना स्टारर वेब सीरीज कनखजूरा के बारे में। यह सीरीज अपनी यूनिक और कैची स्टोरीलाइन के साथ अभी तक टॉप 5 की लिस्ट में जगह बनाए हुए है, लेकिन यह ध्यान दें कि बीते हफ्ते हॉटस्टार की एक-दो नहीं बल्कि 5 जगहें लिस्ट में जगह बनाई रही हैं।

ये भी पढ़ें: OTT Release: कब और कहां देखें 'भूल चूक माफ'? जानिए कितना था बजट और अभी तक कितने कमाए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More