YRKKH के कार्तिक करने वाले हैं शादी? मोहसिन खान ने बताया वायरल पोस्ट का सच
5 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो की कहानी में अभी तक कई पीढ़ियां और पूरी की पूरी स्टार कास्ट बदल चुकी है। लेकिन मोहसिन खान और शिवांगी जोशी वाला सीजन अभी तक दर्शकों का सबसे पसंदीदा सीजन माना जाता है। मोहसिन ने शो में कार्तिक गोयनका का किरदार निभाया था। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि मोहसिन खान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन क्या वाकई? एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस सवाल का जवाब दिया है।
मोहसिन ने बताया शादी की खबर का सच
मोहसिन खान ने मंगलवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीशॉट शेयर किया जिसमें उनकी तस्वीर नजर आ रही है और ऊपर लिखा है- जल्द शादी करने जा रहे हैं। इन स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कैप्शन में मोहसिन खान ने लिखा, "फेक न्यूज ब्रो। सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अपील करना चाहूंगा कि कम से कम री-पोस्ट करने से पहले एक बार कन्फर्म कर लें।" बता दें कि फैंस मोहसिन खान की एक बार फिर किसी दमदार किरदार के साथ पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं, इस बीच मोहसिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ टच में हैं।

चर्चा में थी मोहसिन की पर्सनल लाइफ
मोहसिन बीते कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। चर्चा रही है कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। गॉसिप्स थीं कि वह एक लड़की के साथ अरेन्ज मैरिज करने जा रहे हैं जिसे वह बीते एक साल से जानते हैं। कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दावा किया गया कि मोहसिन खान फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और उन्होंने अपने लिए एक जीवन साथी पसंद की है। यह भी उम्मीद जताई गई कि मोहसिन की शादी इसी साल के आखिर तक हो सकती है। हालांकि मोहसिन ने खुद ही इन्हें महज अफवाह बताकर बात खत्म कर दी है।
ये भी पढ़ें: अनुष्का-विराट के गुरु की शरण में पहुंचे पारस छाबड़ा ने कहा- मैं मरने वाला था, मुझे पता था मुझे कैंसर हैGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




