सलमान खान संग लिंकअप की अफवाहों पर बोलीं अमीषा पटेल, कहा– “हम अच्छे दोस्त हैं, मैं सिंगल रहकर खुश हूं”

सलमान खान संग लिंकअप की अफवाहों पर बोलीं अमीषा पटेल, कहा– “हम अच्छे दोस्त हैं, मैं सिंगल रहकर खुश हूं”

10 days ago | 5 Views

एक्ट्रेस अमीषा पटेल हाल ही में मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित प्रीमियम इंडियन रेस्टो-बार आही के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं। इस खास मौके पर उन्होंने सिर्फ अपनी मौजूदगी से ग्लैमर बढ़ाया, बल्कि मीडिया से खुलकर बातचीत भी की। बातचीत के दौरान अमीषा ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपने नाम जुड़ी लंबे समय से चल रही अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी।

जब उनसे सलमान खान के साथ शादी और रिलेशनशिप की चर्चाओं को लेकर सवाल किया गया, तो अमीषा ने बेहद शालीन और साफ अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह सवाल उन्हें अक्सर दर्शकों और मीडिया दोनों से सुनने को मिलता है। लोग उन्हें और सलमान को एक साथ देखने की बातें करते हैं और तरह-तरह की राय देते हैं। हालांकि अमीषा ने साफ कहा कि सलमान खान उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह फिलहाल सिंगल हैं और अपनी जिंदगी से खुश हैं।     

      Ameesha Patel opens up about the possibility of marrying Salman Khan and  having good-looking babies: 'The world likes seeing beautiful people come  together'       

सलमान खान के आने वाले जन्मदिन को लेकर पूछे गए सवाल पर भी अमीषा ने बेहद सम्मान और अपनापन दिखाया। उन्होंने कहा कि सलमान हर किसी के फेवरेट हैं और वह उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सलमान जब अपने फार्महाउस पर छोटी-छोटी पार्टियां रखते हैं, तो वह अक्सर उनमें शामिल होती हैं। हालांकि इस बार हालात को देखते हुए बड़े जश्न की संभावना कम है।

अमीषा पटेल के इस शांत और स्पष्ट बयान ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जो लंबे समय से सोशल मीडिया और गॉसिप गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई थीं। आही के लॉन्च इवेंट में उनकी मौजूदगी ने शाम को खास बना दिया और यह इवेंट मुंबई के सोशल सीन की यादगार शामों में शामिल हो गया।
ये भी पढ़ें: 
नागिन 7 की वापसी, प्रियंका चाहर बनीं नई नागिन, शो में दिखेगा दमदार तड़का
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# स्थित प्रीमियम     # सलमान खान    

trending

View More