अनुष्का-विराट के गुरु की शरण में पहुंचे पारस छाबड़ा ने कहा- मैं मरने वाला था, मुझे पता था मुझे कैंसर है
5 months ago | 5 Views
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अक्सर प्रेमानंद महाराज के आश्रम में देखा गया है। कई बार स्टार कपल अपने गुरु के पास सवालों के जवाब लेने पहुंचे हैं। प्रेमानंद महाराज की शरण में ई और दिग्गज कलाकार पहुंचे हैं। अब हाल में बिग बॉस 13 में नजर आ चुके पारस छापड़ा और करण खंडेलवाल ने महाराज से मदद मांगते हुए अपनी जिंदगी की दुविधाओं के बारे में की। पारस ने बताया कि उनकी जिंदगी में इतनी उदासी छाई थी उन्हें लगता था कि वो मर जाएंगे। पारस को ये भी डर था कि उन्हें कैंसर है।
मरने वाले थे पारस छाबड़ा
बिग बॉस 13 और पारस ने प्रेमानंद जी से बातचीत में कहा कि उनकी जिंदगी में इतनी उदासी थी कि वो अपना घर नहीं छोड़ पाए। पारस ने कहा, "मैंने आपकी सलाह मानी और राधा रानी का नाम लिया। आपकी बातें सुनकर मेरी मां वृंदावन चली गईं। जब मैंने नाम कमाना शुरू किया और कमाई करने लगा, तो मैंने वृंदावन में एक घर भी खरीदा। आध्यात्मिक बनने से पहले मैं चिंता और डिप्रेशन में रहता था। मैं तीन-चार साल तक घर से बाहर नहीं निकला। मुझे यकीन था कि मैं मर जाऊंगा। मुझे यकीन था कि मुझे कैंसर है। मैं बहुत ज्यादा सोचता था और नकारात्मक विचारों से घिरा रहता था। अब मैं पूरी तरह ठीक हूं।" पारस अपनी जिंदगी में लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहे थे। इसलिए बिग बॉस 13 के बाद उन्हें कम ही प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए देखा गया था।
करण खंडेलवाल पर काला जादू?
टीवी एक्टर करण खंडेलवाल ने भी गुरु से अपनी जिंदगी की मुश्किलों पर बात की। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें बताया है कि उनके घर पर काला जादू किया गया है। एक्टर की ये बात सुनकर गुरु जी हंसने लगते हैं। उन्होंने साला दी कि काला जादू जैसी कोई चीज नहीं होती है। कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़ें: काजोल ने कहा- सलमान खान की स्टार पावर को कोई छू भी नहीं सकता, शाहरुख-आमिर को बताया प्रोफेशनलGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




