यूट्यूबर ने अहान पांडे को बताया चेन स्मोकर, कहा- 'मैं उससे नफरत करना चाहता था…'

यूट्यूबर ने अहान पांडे को बताया चेन स्मोकर, कहा- 'मैं उससे नफरत करना चाहता था…'

4 months ago | 5 Views

सैयारा से अपना फिल्मी डेब्यू करने वाले अहान पांडे की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है। लोग उनकी एक्टिंग की चर्चा कर रहे हैं। अहान पांडे की इस पॉपुलैरिटी के बीच रेडिट पर यूट्यूबर निखिल पांडे की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में निखिल पांडे अहान की एक्टिंग वर्कशॉप के दिनों की बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अहान पांडे एक चेन स्मोकर थे। उन्होंने कहा कि वो अहान पांडे से नफरत करना चाहते थे क्योंकि अहान हमेशा क्लास में देरी से आते थे।

अहान को बताया चेन स्मोकर

निखिल पांडे कहते हैं, “अहान पांडे…वो वहां पर थे। वो हमेशा देरी से आते थे, एक चेन स्मोकर। वो 21 साल का बच्चा था…जो बस एक्टर बनने की कोशिश कर रहा था। सच तो ये है कि वो एक महान अभिनेता हैं। बहुत अजीब था, क्योंकि मैं इस शख्स से नफरत करना चाहता था। वो हमेशा देरी से आते थे, वो एक मूवी स्टार के बेटे हैं…एक तरह से डूशबैग, लेकिन कैमरे पर शानदार।” यहां क्लिक करके देखें रेडिट वीडियो।

Ahaan Panday Was Always Late, Chain Smoker': YouTuber Reveals Secrets About  Saiyaara Actor (Watch)

एक्टिंग वर्कशॉप में किया गे लव सीन

निखिल पांडे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "उन्हें एक गे लव सीन दिया गया था जहां एक पार्टनर को अपने पार्टनर को दवाई देनी थी क्योंकि उन्हें एड्स है। वह वाकई बहुत दर्दनाक था। मुझे इस बात की खुशी थी कि मुझे वो सीन नहीं मिला। वो उसने ले लिया। उन्होंने वो सीन बहुत शानदार किया था। उन्होंने सीधा उस लड़के के साथ मेड आउट किया। उन्होंने उस शख्स को पहले से बताया भी नहीं…उसने बस कर दिया क्योंकि वो एक कमिटेडेट एक्टर थे।

सैयारा की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने अबतक 172.51 करोड़ की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें: एकता दर्शकों को खुश करने के लिए शोज नहीं बनाती थीं, श्वेता बोलीं- बिना सोए 72 घंटे काम करते थे
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More