एकता दर्शकों को खुश करने के लिए शोज नहीं बनाती थीं, श्वेता बोलीं- बिना सोए 72 घंटे काम करते थे
4 months ago | 5 Views
बिना सोए काम करती थीं श्वेता तिवारी
भारती सिंह के साथ खास बातचीत में श्वेता तिवारी ने बताया, "हम लोग पूरी इंडस्ट्री में फेमस हैं कि कोई सोता नहीं था। मैं 72 घंटे शूट करती थी। 30 दिन का महीना होता था। , मुझे 45 दिनों का चेक मिलता था। सुबह से शाम 7 बजे एक होता था, शाम 7 से अगले दिन सुबह 7 बजे तक दो होते थे।"

एकता कपूर के बारे में क्या बोलीं श्वेता तिवारी
एकता कपूर की तारीफ करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा, “वो सिर्फ हम एक्टर्स नहीं करते थे, एकता भी करती थी। एकता सोती नहीं थी, उसके पास 22 शोज थे। जब भी एकता को फोन करो वो एक रिंग में उठाती थी। वो पूरा समझाती थी और एक बार एकता ने समझा दिया, आप कहीं गलत जा ही नहीं सकते। जब भी वो लाइन बोलती थी (रिहर्सल) ये लगता था कि आपसे बेहतर वो बोल रही थी। क्या जोश था!”
श्वेता तिये भी पढ़ें:वारी ने आगे कहा, "उस टाइम वो दर्शकों को खुश करने के लिए शोज नहीं बनाती थीं। वो खुद को खुश करने के लिए बनाती थीं। उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी और इमैजिनेशन के लिए शोज बनाए। अब बस सब टीआरपी के लिए होता है, वो बनाइए जिससे व्यूर्स आएं।"
ये भी पढ़ें: बचपन में कोई मेरे साथ खेलना नहीं चाहता था, करण जौहर बोले; 'मैं उतना मर्द नहीं था'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




