यश चोपड़ा ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से आमिर खान को निकाल दिया था बाहर, शाहरुख संग बनते-बनते रह गई जोड़ी

यश चोपड़ा ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से आमिर खान को निकाल दिया था बाहर, शाहरुख संग बनते-बनते रह गई जोड़ी

5 months ago | 5 Views

बालीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में आमिर अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हैं। इसी बीच आमिर ने 'डर' से बाहर होने को लेकर खुलासा किया। लंबे समय से चर्चा थी कि इस फिल्म को आमिर ने ठुकरा दिया था, लेकिन अब एक्टर ने पूरा सच बताया है। आइए जातने हैं आमिर ने क्या कहा?

आमिर ने डर को करने की रखी थी ये शर्त

जूम फैन क्लब से बात करते हुए आमिर ने कहा, 'डर को मैंने ना नहीं कहा था। मुझे निकाल दिया गया था।' उन्होंने बताया कि उन्होंने ज्वाइंट नरेशन के लिए कहा था, क्योंकि यह दो-हीरो वाली फिल्म थी। 'मेरा सिद्धांत है, जब दो एक्टर होते हैं तो साथ में डायरेक्टर को ज्वाइंट नरेशन देना होता है। यश जी को ज्वाइंट नरेशन नहीं देना था। उन्होंने मुझे निकाल दिया।'

Shah Rukh Khan Salman Khan And Aamir Khan Can Be Seen Together In The Film  - Entertainment News: Amar Ujala - एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं  शाहरुख-सलमान और आमिर,

हर आदमी की अलग सोच होती है...

आमिर ने आगे कहा, 'आमिर ने कहा कि मल्टी-स्टारर फिल्मों में साथ काम करते समय यह उनका मानक तरीका है। वह टीमवर्क को बेहतर बनाने के लिए सह-कलाकारों के साथ मिलकर स्क्रिप्ट सुनना पसंद करते हैं। हर आदमी की अलग सोच होती है... हम एक टीम के रूप में काम करते हैं।'

सलमान ने तीन दफा नैरेशन कैंसिल किया था

आमिर खान ने सलमान खान के साथ अंदाज अपना अपना के दौरान भी ऐसी ही स्थिति को याद किया। उन्होंने कहा, 'सलमान ने तीन दफा नैरेशन कैंसिल किया। उनके सेक्रेटरी थे, उन्होंने बोला सलमान सुन लेंगे बाद में आप लोग सुन लो। मैंने कहा जब सलमान सुनेगा तब मैं सुनूंगा।' आमिर का ये प्रॉसेस यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' के साथ काम नहीं किया, इसलिए उन्हें बाहर कर दिया गया। बाद में आखिरकार, शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला के साथ यह फिल्म बनाई गई और यह एक बड़ी सफलता साबित हुई, यहां तक ​​कि इसने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता।

आमिर अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें उनके साथ जेनेलिया देशमुख भी हैं। आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: पूर्व पति के निधन की बात कर रो पड़ीं शुभांगी आत्रे, बोलीं- डॉक्टर ने पहले ही चेतावनी दी थी कि…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More