पूर्व पति के निधन की बात कर रो पड़ीं शुभांगी आत्रे, बोलीं- डॉक्टर ने पहले ही चेतावनी दी थी कि…

पूर्व पति के निधन की बात कर रो पड़ीं शुभांगी आत्रे, बोलीं- डॉक्टर ने पहले ही चेतावनी दी थी कि…

5 months ago | 5 Views

भाभीजी घर पर हैं एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का बीते दिनों बीमारी के बाद निधन हो चुका है। एक रीसेंट इंटरव्यू में शुभांगी उनके बारे में बात करते वक्त इमोशनल हो गईं। शुभांगी ने बताया कि उन्हें पहले से ही लग रहा था कि पीयूष नहीं बचेंगे। डॉक्टर भी इस बात की चेतावनी दे चुके थे। ऐसा इतनी जल्दी हो जाएगा ये अंदाजा नहीं था। शुभांगी पीयूष से तलाक ले चुकी थीं हालांकि उनका कहना है कि वह उन्हें प्यार करती थीं और अब भी गाइड करने की प्रार्थना करती हैं।

लाइफस्टाइल नहीं बदलेंगे तो...

विरल भैयानी के इंस्टाग्राम पर शुभांगी आत्रे के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की गई है। इसमें वह अपने पति की लाइफस्टाइल, लत और डॉक्टर की वॉर्निंग पर बात करती दिख रही हैं। शुभांगी बोलीं, 'मैं यही कहूं कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन मुझे लगता है कि लत की वजह से हुआ। डॉक्टर ने बहुत पहले ही बोल दिया था कि अगर वो अपनी लाइफस्टाल नहीं बदलेंगे तो ये हो सकता है। मुझे पता था कि ऐसा हो सकता है लेकिन इतनी जल्दी हो जाएगा ये अंदाजा नहीं था।'

Shubhangi Atre Husband Death Update; Piyush Pura | Bhabiji Ghar Par Hain |  भाभी जी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का निधन: 2 महीने पहले ही लिया था  पीयूष पूरे से ऑफिशियल तलाक, लंबे समय से चल रहे थे बीमार | Dainik Bhaskar

उन्हें प्यार करती थी

शुभांगी आगे बोलती हैं, 'मैं उन्हें अच्छी चीजों के लिए याद रखना चाहती हूं, मैं उन्हें प्यार करती थी और मैं शायद कभी नहीं भूल पाऊंगी उस चीज को। अच्छी यादों में मैं याद रखना चाहती हूं पीयूष को और मैं आज भी यही बोलती हूं कि आशी(उनकी बेटी) को आशीर्वाद देते रहना। हम दोनों को गाइड करते रहना।' शुभांगी पीयूष के बारे में बात करते वक्त रो पड़ीं।

पीयूष को था लिवर सिरोसिस

शुभांगी के एक्स हसबैंड पीयूष आत्रे अप्रैल 2025 में इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें लिवर सिरोसिस था। वह कुछ समय से बीमार थे। रिपोर्ट्स है कि वह शराब की लत नहीं छोड़ पा रहे थे। शुभांगी और पीयूष की शादी 2003 में हुई थी। इस साल फरवरी में ही उनका तलाक हुआ था।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुआ था रामायण में शूर्पणखा का रोल, इस वजह से एक्ट्रेस ने नहीं की फिल्म
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More