"अक्षय के साथ काम करना बस मस्ती ही मस्ती है, दिल चाहता है कि जॉली हम हमेशा बनाते रहें" बोले अरशद वारसी

2 months ago | 5 Views

कोर्टरूम एक बार फिर खुल चुका है — और इस बार पहले से ज्यादा धमाकेदार, मज़ेदार और हंगामेदार अंदाज़ में। जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलरबुधवार को कानपुर में लॉन्च हुआ, जहां अरशद वारसी, अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला अपनी खास एनर्जी के साथ पहुंचे।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अरशद वारसी ने अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला के साथ फिर से काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।

“अक्षय के साथ काम करना हर बार बेहद मज़ेदार होता है,” अरशद ने मुस्कुराते हुए कहा। “अगर ऐसे ही जॉली बनती रहे, तो मैं खुशी-खुशी करता रहूं।और जो भी हम सेट पर मस्ती करते हैं — चाहे जितना हंगामा हो, नखरे हों — सब कुछ सौरभ जी झेलते हैं। वो ही हैं जो हमारी पूरी पागलपंती कोबड़े प्यार से हैंडल करते हैं।”

Entertainment : Arshad Warsi और Akshay Kumar की Jolly LLB 3 में शामिल हुई  ये एक्ट्रेस, निभाएंगी ये किरदार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand  News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिल्म की कहानी पर बात करते हुए अरशद ने कहा कि ये एक बिलकुल नई कहानी है, जो आज के समय से जुड़ा एक अहम मुद्दा उठाती है।

“इस बार एक ताजा मुद्दा है, जिसे बड़े ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। इसमें भावनाएं हैं, जो आपको छू जाएंगी, हास्य है, शरारत है, म्यूजिक हैऔर हल्की सी रोमांस की झलक भी है। और सबसे खास बात — ये एक ऐसी कहानी है जिसे आज समझने और सुनने की ज़रूरत है।”

अरशद ने ये भी साफ किया कि स्क्रीन पर भले ही दो जॉली आमने-सामने हों, लेकिन पर्दे के पीछे कोई मुकाबला नहीं है। “अक्षय और मैं जब साथकाम करते हैं, तो मकसद होता है फिल्म को बेहतरीन बनाना। हम एक-दूसरे से नहीं, बाकी फिल्मों से मुकाबला कर रहे होते हैं — ताकि हमारी फिल्मसबसे बेहतर निकले।”

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली एलएलबी 3 इस फ्रेंचाइज़ी को फिर उसकी जड़ों की ओर ले जाती है — व्यंग्य, सामाजिक टिप्पणी औरकोर्टरूम कॉमेडी के उसी अंदाज़ में, जिसे दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है।

इस बार फिल्म की सबसे बड़ी टक्कर है — दो जॉलीज़ की कोर्टरूम भिड़ंत। एक ऐसा मुकाबला जिसका इंतज़ार फैंस काफी समय से कर रहे थे।फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस की गई जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें: 30 साल बाद फिर लौटेगा ‘रंगीला’ का जादू: 4K डॉल्बी में होगी भव्य री-रिलीज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

trending

View More