30 साल बाद फिर लौटेगा ‘रंगीला’ का जादू: 4K डॉल्बी में होगी भव्य री-रिलीज
2 months ago | 5 Views
राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म ‘रंगीला’ एक बार फिर सिनेमाघरों में लौटने के लिए तैयार है, वो भी बिल्कुल नए अंदाज़ में। आमिर खान, उर्मिलामातोंडकर और जैकी श्रॉफ स्टारर इस फिल्म ने इस साल अपनी रिलीज़ के 30 साल पूरे कर लिए हैं। इसी खास मौके पर निर्देशक राम गोपाल वर्मा नेसोशल मीडिया पर इसकी 4K डॉल्बी री-रिलीज की घोषणा की है। उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "रंगीला 4K डॉल्बी मेंदोबारा रिलीज हो रही है। आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और ए.आर. रहमान को इसके लिए बधाई। रंग फिर से वापस आ रहे हैं।"
1995 में रिलीज़ हुई ‘रंगीला’ उस दौर की सबसे स्टाइलिश और म्यूजिकल फिल्मों में मानी जाती है। फिल्म की कहानी एक साधारण लड़की मिली(उर्मिला मातोंडकर) की है, जो हीरोइन बनने का सपना देखती है। मुन्ना (आमिर खान) एक अनाथ है जो ब्लैक में टिकट बेचता है और मिली का सबसेअच्छा दोस्त है। मिली की ज़िंदगी तब बदलती है जब उसे सुपरस्टार राज कमल (जैकी श्रॉफ) से फिल्म में काम करने का मौका मिलता है। कहानी मेंभावनाएं, संघर्ष और प्यार का त्रिकोण इस तरह से पिरोया गया है कि आज भी दर्शकों के दिलों में ताज़ा है।

फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया था, जिसने उस वक्त एक नया म्यूज़िक ट्रेंड शुरू कर दिया था। “तन्हा तन्हा”, “रंगीला रे”, “क्या करे क्या नाकरे” जैसे गाने आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं। फिल्म को कई पुरस्कार भी मिले — ए.आर. रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, राम गोपाल वर्मा को बेस्टस्टोरी और जैकी श्रॉफ को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
हालांकि अभी इसकी नई रिलीज़ की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म 8 सितंबर 2025, यानी अपनी 30वीं वर्षगांठपर सिनेमाघरों में फिर से दस्तक दे सकती है। री-रिलीज़ के साथ दर्शकों को यह फिल्म अब 4K क्वालिटी और डॉल्बी साउंड में देखने को मिलेगी, जोअनुभव को और भी शानदार बना देगी।
निश्चित रूप से यह मौका पुराने दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया होगा और नई पीढ़ी के लिए एक क्लासिक फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव।‘रंगीला’ का रंग एक बार फिर सिनेमाघरों में बिखरने को तैयार है — क्या आप तैयार हैं?
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड से एक नया फ़ूड ट्रेंड: सोहा अली खान का डाइट सीक्रेट, लौकी-तोरई और टिंडे का कमाल!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




