हिंदी फिल्मों में नजर आएंगे 'स्क्विड गेम' के लीड एक्टर? कहा- अगर मुझे मौका मिले तो मैं..
4 months ago | 5 Views
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के लीड एक्टर ली जुंग जी बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में ली ने कहा कि अगर मुझे मौका दिया जाए तो बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनकर मुझे बहुत अच्छा लगेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'स्क्विड गेम' सुपरहिट रही थी जिसका दूसरा और तीसरा सीजन पिछले कुछ वक्त में रिलीज किया गया है। नेटफ्लिक्स की इस ऑरिजनल सीरीज को 10 में से 8 रेटिंग मिली हुई है जिसकी कहानी एक ऐसे खतरनाक खेल के बारे में है, जिसमें जीतने पर तो आपको बेहिसाब दौलत मिलती है, लेकिन हारने वाले को जान से मार दिया जाता है।
कैसी थी दोबारा जर्सी पहनने की फीलिंग
कहानी एक ऐसे रियलिटी शो की है जिसका आयोजन अमीरों के मनोरंजन के लिए किया जाता है। इस खेल में सैकड़ों लोग हिस्सा लेते हैं, लेकिन कोई एक ही जीत सकता है, बाकी सभी को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ली ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर कहा, "अगर मुझे मौका मिले तो मैं बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करूंगा।" वेब सीरीज के लीड एक्टर ली ने सीजन 3 में काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए कहा, "जब मैंने अपना 456 नंबर वाला ग्रीन कलर का ट्रैकसूट पहना और पहली बार सेट पर कदम रखा, तो उस दिन मुझे मिली-जुली फीलिंग्स आईं। लाल बालों वाली वो विग वापस पहनने पर भी मुझे ऐसा ही महसूस हुआ।"

सक्सेस को लेकर कहा- वक्त वक्त की बात है
ली जुंग ने कहा, "मैंने इस इंडस्ट्री में काफी लंबे वक्त तक काम किया है, लेकिन मैंने पहले कभी इतनी सारी फीलिंग्स को एक साथ अनुभव नहीं किया जितना उस दिन हुआ जब मैं स्क्विड गेम के सेट पर वापस आया था।" मालूम हो कि यह स्क्विड गेम का आखिरी सीजन था जिसमें कहानी बिलकुल अलग दिशा में आगे जाती है। ली ने कहा कि उन्हें अपनी इस वेब सीरीज से इतनी ग्रांड सक्सेस की उम्मीद नहीं थी, उन्होंने कहा कि यह सब वक्त-वक्त की बात है, जब स्क्विड गेम का पहला सीजन आया तो उस वक्त महामाही चल रही थी, हो रही घटनाओं ने लोगों को कहानी से जोड़ा।
ये भी पढ़ें: लड़ाई में पर्सनल हो जाते हैं प्रिंस, रोडीज पर हुए विवाद के बारे में बोले एल्विश यादवGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




