लड़ाई में पर्सनल हो जाते हैं प्रिंस, रोडीज पर हुए विवाद के बारे में बोले एल्विश यादव

लड़ाई में पर्सनल हो जाते हैं प्रिंस, रोडीज पर हुए विवाद के बारे में बोले एल्विश यादव

4 months ago | 5 Views

एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच लड़ाइयां देखने को मिली थीं। एक एपिसोड में रणविजय को दोनों के बीच लड़ाई को शांत करवाना पड़ा था। एल्विश यादव ने प्रिंस संग लड़ाई को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वो है थोड़ा ऐसा कि किसी भी बात पर चिढ़ जाता है। लड़ाई में पर्सनल हो जाता है।

प्रिंस संग लड़ाई पर बोले एल्विश यादव

फैजल शेख से खास बातचीत में एल्विश यादव ने एमटीवी रोडीज के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि क्यों वो प्रिंस के साथ बॉन्ड नहीं कर पाए। एल्विश यादव ने कहा, “मैं ये नहीं बोलूंगा कि मुझे कोई पसंद नहीं। ऐसा होता है कि वाइब मैच नहीं होती है, विचार नहीं मिलते हैं, मैं थोड़ा मजाकिया टाइम आदमी हूं, मैं दिल पर चीजों को नहीं लगाता हूं।”

Elvish Yadav Explains whole timeline fight with Prince Narula Roadies Set  says main usse baat karna bhi nhi chahta एल्विश यादव ने प्रिंस को बताया  'इगोस्टिक', रोडीज पर हुई लड़ाई का बताया

एल्विश बोले- प्रिंस पर्सनल हो जाता है

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एल्विश यादव ने कहा, “पर वो थोड़ा है कि किसी भी बात पर चिढ़ जाना, पर्सनल जाना, बिलो द बेल्ट हमला करना, तो वो मैंने छोड़ दिया है। मैं कर सकता हूं, करने को कोई भी कर सकता है, लेकिन वो मैंने छोड़ दिया है।”

एल्विश से जब प्रिंस से करेंट स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं सच बताता हूं, मैं उसके साथ बातचीत नहीं करता हूं। बता दें, एमटीवी रोडीज पर प्रिंस और एल्विश की लड़ाई कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थी।

ये भी पढ़ें: रणवीर की फिल्म '83' के फ्लॉप होने से टूट गए थे डायरेक्टर कबीर खान, अमिताभ, कमल हासन ने किया था फोन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More