क्या 'महाभारत' होगी आमिर खान की आखिरी फिल्म? एक्टर ने दिया ऐसा हिंट, सुनकर फैंस को लेगेगा तगड़ा झटका
2007 years ago | 5 Views
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आमिर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और न जानें कितने अवॉर्ड अपने नाम किए। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ आमिर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में अब आमिर खान ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के बारे में दिलचस्प खबर शेयर की। आमिर ने अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बाद,अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बात की है। आमिर ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो ड्रीम फिल्म 'महाभारत' पर काम शुरू करने का सोच रहे हैं। लेकिन इसी बातचीत के दौरान उन्होंने हिंट दिया कि ये उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है।
'महाभारत' में भावनाएं हैं...
आमिर खान ने हाल ही में राज शमनी को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक खुलकर बात की। बातचीत में, आमिर खान ने बताया कि वह अपनी आखिरी फिल्म क्या चाहते हैं। एक्टर ने कुछ देर सोचा और उसके बाद कहा, 'यह 'महाभारत' है, एक ऐसी कहानी जिसे मैं हमेशा से जीवंत करना चाहता था। यह कई परतों वाली है, इसमें भावनाएं हैं, इसका पैमाना है, दुनिया में आपको जो कुछ भी मिलेगा, वह आपको महाभारत में मिलेगा।' इससे पता चलता है कि आमिर इस महाकाव्य कथा के बारे में कितनी गहराई से महसूस करते हैं।
![]()
'महाभारत' होगी आमिर की आखिरी फिल्म
इसी इंटरव्यू के दौरान आमिर ने एक हैरान करने वाली बात का भी हिंट दिया। जब आमिर से सवाल किया गया कि क्या 'महाभारत' उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है। इस पर उन्होंने कहा, 'शायद ऐसा करने के बाद मुझे लगेगा कि मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है। मैं इसके बाद कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि इस फिल्म की कंटेंट ऐसी ही होने वाली है। मुझे उम्मीद है कि मैं काम करते हुए ही मरूंगा, लेकिन चूंकि आप पूछ रहे हैं, इसलिए यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं।'
ये भी पढ़ें: आमिर खान की इस बुरी आदत की वजह से रो पड़ी थी पूर्व पत्नी किरन, जूही चावला से नहीं की थी 7 साल बात
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# महाभारत # आमिर खान




