आमिर खान की इस बुरी आदत की वजह से रो पड़ी थी पूर्व पत्नी किरन, जूही चावला से नहीं की थी 7 साल बात

आमिर खान की इस बुरी आदत की वजह से रो पड़ी थी पूर्व पत्नी किरन, जूही चावला से नहीं की थी 7 साल बात

6 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले तीन दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है। कई ऐसी भी फिल्में रहीं जो हिंदी फिल्मों की पहचान बन गई। अपने काम और परफेक्शन के लिए मशहूर आमिर, असल जिंदगी में खुद को जिद्दी मानते हैं। उन्होंने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपनी एक ऐसी बुरी आदत के बारे में बताया जिससे उनकी पूर्व पत्नियां रीना दत्ता और किरन राव भी परेशान थी। एक्टर ने इस आदत को रेड फ्लैग बताया।

आमिर खान की बुरी आदत

आमिर खान ने हाल में राज शमानी के पॉडकास्ट पर बताया कि अगर उन्हें कोई दुखी कर देता है तो फिर चाहे कुछ हो जाए वो उनसे पूरी तरह से बातचीत बंद कर देते हैं। एक्टर ने बताया कि एक बार उनका उनकी पूर्व पत्नी किरन राव के साथ झगड़ा हो गया था। उस झगड़े से एक्टर इतना प्रभावित हुए कि उन्हें रोता हुआ छोड़कर, उनसे चार दिनों तक बात नहीं की थी। ये उनका रेड फ्लैग है।

When Aamir Khan and Juhi Chawla didn't speak for 6-7 years because of  'petty issue', patched up after his divorce | Bollywood - Hindustan Times

जूही चावला संग झगड़ा

इसके अलावा एक्टर ने बताया कि एक्ट्रेस जूही चावला से भी उनकी एक छोटी सी बात पर लड़ाई 7 सालों तक चली थी। एक्टर ने जूही से 7 साल बात नहीं की थी।यहां तक कि उनकी पत्नी रीना दत्ता ने तक उनसे कहा था कि वो जूही के साथ अपनी लड़ाई खत्म कर लें। एक्टर ने कहा, "मैंने 7 साल तक जूही के साथ बात नहीं की, जबकि हम साथ में काम कर रहे थे। 7 साल। और छोटी सी बात पे मैं परेशान हुआ था उससे। उसने काफी कोशिश की थी, जूही। मैं तस से मस नहीं होता था। रीना मुझे बोलती थी, 'कैसे कर रहे हो तुम? मिलो उसे, खत्म करो’।”

दिल छू गई जूही की ये बात

आमिर ने कुछ साल पहले भी जूही संग झगड़े की बात बताई थी। एक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, "जब उसे (जूही चावला) रीना से मेरे तलाक के बारे में पता चला, तो उसने मुझे फोन किया और मिलने के लिए कहा। जूही रीना और मेरे दोनों के करीब थी, और वह हमारे मतभेदों को सुलझाना चाहती थी। जूही को कहीं न कहीं पता था कि मैं उसका फोन नहीं उठाऊंगा, लेकिन फिर भी उसने मुझे फोन किया। यह बात मुझे छू गई और मुझे पता चला कि हमारी दोस्ती पर जरा भी असर नहीं पड़ा है। हम भले ही बातचीत नहीं करते थे, लेकिन हम एक-दूसरे की परवाह करते थे।"

ये भी पढ़ें: ‘सलमान खान को पसंद करना मुश्किल है...’ सोनाली बेंद्रे ने कहा फिल्म के सेट पर ऐसे करते थे परेशान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आमिर खान     # आइरा खान     # बॉलीवुड    

trending

View More