संजय कपूर के प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोईं पत्नी प्रिया सचदेव, उदास दिखीं एक्स वाइफ करिश्मा कपूर
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन 12 जून को हार्ट अटैक पड़ने की वजह से हुआ हुआ है। उनकी मौत उस वक्त हुई जब वो इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे। उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। संजय की मौत ने सभी को हैरान कर दिया था। संजय के निधन के बाद कल दिल्ली के ताज पैलेस होटल में उनकी प्रेयर मीट रखी गई थी। संजय कपूर की प्रेयर मीट में करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ पहुंची। इस दौरान संजय की तीसरी बीवी प्रिया सचदेवा फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं।
पति के प्रेयर मीट पर फूटकर रोईं तीसरी पत्नी
कल यानी 22 जून, 2025 को दिल्ली के ताज पैलेस में संजय कपूर की प्रेयर मीट रखी गई। इस दौरान उनके परिवार के कई सदस्यों के अलावा करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर खान और सैफ अली खान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। संजय की प्रेयर मीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव अपने आप को रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं।
![]()
प्रेयर मीट में उदास दिखीं एक्स वाइफ करिश्मा
करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ संजय कपूर की प्रेयर मीट में पहुंची थीं। इस दौरान करीना, करिश्मा और उनकी बेटी समायरा ने सफेद सूट पहने थे। वहीं, इसके अलावा करिश्मा कपूर की दोस्त नेहा धूपिया भी प्रेयर मीट का हिस्सा बनीं। सभी प्रेयर मीट अटैंड कर मुंबई पहुंच चुके हैं। वहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर करिश्मा काफी उदास नजर आईं।
2016 में हो गया था तलाक
बता दें कि संजय ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे हैं समायरा और कियान। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा चला नहीं और 2014 में दोनों ने तलाक के लिए फाइल कर दिया था और 2016 में दोनों अलग हो गए।
ये भी पढ़ें: मिडिल क्लास फैमिली इसलिए नहीं जा रही थिएटर, सोनाक्षी सिन्हा ने कहा-'आम परिवारों के लिए आज...'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




