मिडिल क्लास फैमिली इसलिए नहीं जा रही थिएटर, सोनाक्षी सिन्हा ने कहा-'आम परिवारों के लिए आज...'
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी इन दिनों अपकमिंग हॉरर, सस्पेंस फिल्म 'निकिता रॉय' को लेकर चर्चा में बनी हैं। इस फिल्म के रिलीज को लेकर न सिर्फ सोनाक्षी, बल्कि फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। सोनाक्षी की ये फिल्म इसी महीने 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी बीच अब सोनाक्षी ने सिनेमाघरों में मिडिल क्लास लोगों की कमी को लेकर बात की। यही नहीं एक्ट्रेस ने मिडिल क्लास परिवार का सिनेमाघरों में कम पहुंचने के पीछे की दो वजहें बताई हैं।
'आम परिवारों के लिए सिनेमाघरों का खर्च ...'
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में आईएएनएस को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। साथ ही टिकटों की बढ़ती कीमत पर भी रिएक्ट किया है। सोनाक्षी ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्मों की कमी नहीं है- थिएटर के अनुभव की पहुंच में बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि फिल्मों की कहानियों में कोई कमी नहीं है, लेकिन कुल मिलाकर परिवार सिनेमाघर जा नहीं रहे। फिल्में और पारिवारिक कहानियां बन रही हैं, लेकिन कंटेंट के कई ऑप्शन ओटीटी के तौर पर अवेलेबल हैं। वहीं, थिएटर का अनुभव मिडिल क्लास परिवार के लिए बहुत महंगा हो गया है। एक सामान्य परिवार के लिए थिएटर में फिल्में देखना आज बहुत महंगा हो गया है। इसलिए, मुझे लगता है कि यही वजह है कि लोग कम जा रहे हैं. लेकिन कहानियां और फिल्में मौजूद हैं।

'निकिता रॉय' को सोनाक्षी के भाई ने किया डायरेक्ट
'निकिता रॉय' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। बतौर डायरेक्टर ये शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं।
ये भी पढ़ें: दीपिका कुछ नया नहीं मांग रही हैं…8 घंटे शिफ्ट की मांग पर बोले डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




