‘सन ऑफ सरदार 2’ में संजय दत्त की जगह रवि किशन को क्यों किया गया कास्ट? अजय देवगन ने दिया जवाब
4 months ago | 5 Views
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में संजय दत्त क्यों नहीं हैं? ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस सवाल का जवाब खुद रवि किशन ने दिया है। रवि किशन ने बताया कि एक दिन उनके पास अजय देवगन का फोन आया और उन्होंने पूछा, "रवि, क्या कर रहा है?" मैंने कहा, "कुछ नहीं बताइए न?" तो बोले, "यार संजू बाबा आने वाले थे सन ऑफ सरदार में, लेकिन किसी कारण उनका विजा रिजेक्ट हो गया। तुम करोगे?" मैंने बहुत खुश हो गया।
रवि किशन ने की अजय देवगन की तारीफ
रवि किशन आगे बोले, "संजय दत्त कल्ट आदमी भाई और उनकी जगह मुझे लिया, मैंने उनके जूते में फिट बैठा ये अपने आप में बड़ी बात है।" इसके बाद रवि किशन ने अजय देवगन की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि जहां फिल्मों के क्लाइमैक्स में ज्यादातर फोकस हीरो पर रहता है, वहीं अजय ने क्लाइमैक्स में उनके किरदार तवज्जो दी।

'सन ऑफ सरदार 2' में रवि किशन का रोल
कपिल ने अजय देवगन से पूछा, "संजय दत्त पंजाबी हैं और रवि भैया यूपी से। ये आपके दिमाग में कैसे आया?" इस पर अजय देवगन ने कहा, "हमने उनका कैरेक्टर उसी हिसाब से रखा है। इनके पिताजी की तीन पत्नियां हैं- एक पंजाब में, एक बिहार में और एक लंदन। तो रवि का कैरेक्टर जो है वो बिहार का है।"
कब रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'?
‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, और फिल्म अब 1 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। फिल्म की स्टार कास्ट में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे, संजय मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं। और रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये है। पहले फिल्म 25 जुलाई को आने वाली थी, लेकिन ‘सैयारा’ की शानदार ओपनिंग के चलते एक हफ्ते के लिए इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई है
ये भी पढ़ें: जब पंकज त्रिपाठी को मिली ऐसी अनूठी दक्षिणा, पूजा के बाद यजमान बोले- कभी भी फिल्म देखने आइए तो..
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




