जब पंकज त्रिपाठी को मिली ऐसी अनूठी दक्षिणा, पूजा के बाद यजमान बोले- कभी भी फिल्म देखने आइए तो..
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की जिंदगी और उनके करियर का सफर काफी दिलचस्प रहा है। पंकज काफी शालीन और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। उन्होंने बीते कई सालों में अपने आप को साबित किया है और हर नई फिल्म के साथ उनकी एक्टिंग और भी बेहतर होती गई है। पंकज त्रिपाठी ने सिनेमा जगत में काफी स्ट्रगल किया है और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के जरिए उन्हें पहला बड़ा ब्रेक मिला, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी को पहला सिनेमाई एक्सपोजर एक घर में पूजा करवाने के बाद मिलना शुरू हुआ था।
फिल्मों से पंकज का पहला परिचय
पंकज त्रिपाठी पंडित हैं और उनका सिनेमा के साथ रिश्ता बनना तब शुरू हुआ जब वह एक घर में पूजा करवाने के लिए गए हुए थे। उम्र कम थी और जब पूजा करवाने के बाद वो जाने लगे तो यजमानों ने दक्षिणा देने की बजाए एक ऐसा ऑफर पंकज त्रिपाठी को दे दिया, जिसके बाद उन्होंने अक्सर फिल्म देखना शुरू कर दिया और इस तरह पंकज का धीरे-धीरे पहली बार फिल्मों के साथ रिश्ता बनने लगा। पंकज त्रिपाठी ने खुद अपने एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया था, कि कैसे उस दक्षिणा की वजह से उनकी जिंदगी की दिशा बदल गई।
![]()
यजमान ने दक्षिणा में दिया यह ऑफर
पंकज त्रिपाठी ने बताया, "वो बड़ा दिलचस्प किस्सा है। असल में उस दिन मेरे गांव में कोई पंडित था नहीं। किसी ने कहा कि तुम ही जाओ और करवा देना। तो मैं गया और पूजा पाठ करवाने के बाद मैंने कहा कि दक्षिणा दीजिए, हम जाएं। अब पंडित जी की आयु देखेंगे तो हम 10वीं क्लास में थे, यानि 12-15 साल के पंडित जी। अब जो यजमान लोग थे वो लंबे चौड़े पहलवान थे, उन्होंने कहा कि आपको दक्षिणा क्या देंगे आप नौजवान हैं। हम लोग गोपालगंज के तीनों सिनेमाहॉल के दरबान हैं अलग-अलग। आप कभी भी फिल्म देखने आइए तो आपके लिए टिकट फ्री है, आपकी एंट्री फी है। हम बिठा देंगे।"
पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी इन दिनों फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने मॉन्टी का किरदार निभाया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'पारिवारिक मनुरंजन' नाम की फिल्म शामिल है जिसके बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।
ये भी पढ़ें: डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- 'शब्दों में बयां करना मुश्किल...'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




