जब जयदीप अहलावत को 20 बंदूकधारी पुलिसवालों ने घेरा, भगवान से की थी गोली ना चलने की प्रार्थना
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत का नाम इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स में लिया जाता है।उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है। जयदीप अहलावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार वो न्यूयॉर्क में शूटिंग कर रहे थे और पुलिसवालों ने उन्हें घेर लिया था। वो उनके सामने बंदूक लेकर आ गए थे। जयदीप ने बताया कि वो भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि बस आज गोली मत चलवाना।
जयदीप अहलावत ने सुनाया किस्सा
द लल्लनटॉप से खास बातचीत में जयदीप अहलावत ने बताया कि वो कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम के लिए न्यूयॉर्क में शूटिंग कर रहे थे। एक सीन में तीन गाड़ियां एक ब्रिज से गुजरनी थीं। उस सीन के लिए उन्हें तीन टेक लगे। तीसरा टेक जब वो कर रहे थे तो न्यूयॉर्क पुलिस को कुछ संदिग्ध लगा। इसके बाद वहां कम से कम 20 पुलिसवाले आकर उन्हें घेर लेते हैं।
विश्वरूपम की चल रही थी शूटिंग
जयदीप ने बताया, "हम शूट कर रहे थे विश्वरूपम, कमल हासन उसे डायरेक्ट कर रहे थ। मैनहैटन न्यूयॉर्क वाला जो हिस्सा है और न्यू जर्सी का एक ब्रिज है जिसके ऊपर से हमें गाड़ी चलानी है, मैं गाड़ी चला रहा हूं और बगल में राहुल बोस जी बैठे हैं। उसी में पीछे कैमरा रखा हुआ है। बड़ा एकदम तोप जैसा अंदर लगा हुआ। गाड़ी में एक कैमरामैन. कमल जी और एक एडी बैठा था। आगे एक गाड़ी चल रही थी जिसमें प्रोडक्शन के लोग हैं, पीछे एक गाड़ी चल रही जिसमें एडी बैठे हैं, मॉनिटर के साथ, साउंड डिपार्टमेंट बैठा हुआ है।"

टोल पर पुलिसवालों ने रोका था
जयदीप ने आगे बताया, “जैसे वो बड़ी वाली गाड़ियां होती हैं ना, एसयूवी जो बड़ी वाली हम देखते हैं अमेरिकी फिल्मों में, गैंगस्टर वाली जो, ब्लैक शीशा…शूट की जरूरत वो थी। हम लोग ब्रिज पर घुसे, एक दम ब्रिज के ऊपर टोल है। हमने टोल पर पैसे-वैसे दिए। तीनों गाड़ियां एक साथ निकलीं। फिर हमें बोला गया कि गाड़िया नॉर्मल स्पीड पर रखो ताकी ब्रिज के ऊपर ही सीन खत्म हो जाए। एक टेक हुआ, वो थोड़ा सा नहीं समझ आया। कमल सर बोले कि एक बार दोबारा घूम के आते हैं।”
जयदीप ने बताया कि घूम कर आने पर आधा घंटा लगता है। वो लोग घूम के आए और इस बार गाड़ियों की स्पीड और कम रखी। बाकी गाड़ियां वहां तेज चल रही थीं। वो दिख रहा था कि तीन गाड़ियां एक जैसी दूरी बनाकर चल रही हैं, वो दिख रहा था कि एक स्क्वाड चल रहा है।
पुलिस की गाड़ियों ने घेरा
जयदीप ने कहा कि वो किसी को भी संदिग्ध लग सकता है। उस वक्त नया साल आनेवाला था। जयदीप ने कहा कि 9/11 के बाद अमेरिका वैसे ही हाई अलर्ट पर रहता है। सेकेंड टेक के बाद कमल हासन ने कहा कि एक और टेक ले लेते हैं। थर्ड टेक के लिए जैसे ही तीनों गाड़ियां टोल पर पहुंचीं, 6-7 पुलिस की गाड़ियां तीनों गाड़ियों को घेरकर खड़ी हो गई हैं।
बेहद डर गए थे जयदीप अहलावत
जयदीप ने कहा, “वो लोग कहने लगे कि खिड़की का कांच नीचे करो, अपने हाथ वहां रखो जहां दिखाई पड़ें। और मैं, भगवान…मतलब गोली चलाई जा सकती थी। अगर किसी ने थोड़ी-मोड़ी भी हरकत की तो गोली चल सकती थी। मैं गाड़ी चला रहा था तो पुलिसवाला मेरी तरफ ही खड़ा है। मैं स्टेयरिंग पर हाथ रखकर, आंख बंद करके कह रहा था कि भगवान आज गोली मत चलवाना बस।” जयदीप ने बताया कि 15-20 मिनट बाद लोकल प्रोडक्शन टीम ने समझाया की शूट चल रहा है। उसके बाद चीजें नॉर्मल हुईं और वो लोग उस स्थिति से बाहर आए।
ये भी पढ़ें: नुसरत भरूचा ने दूसरी लड़की से खुलवाए अपने जूते, भड़के लोग, कहा- फेम सिर चढ़ गया हैGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




