नुसरत भरूचा ने दूसरी लड़की से खुलवाए अपने जूते, भड़के लोग, कहा- फेम सिर चढ़ गया है
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरनेशनल योगा डे पर नुसरत योगा करने पहुंची थीं। योगा मैट पर जाने से पहले नुसरत अपने जूते निकालती हैं। एक जूता तो नुसरत खुद निकालती हैं। वहीं, दूसरा जूता निकालने के लिए नुसरत एक लड़की को बुलाती हैं। इसी वीडियो को लेकर नुसरत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।
नुसरत का कौन सा वीडियो हो रहा वायरल
नुसरत का ये वीडियो TCX.official पेज ने शेयर किया है। इसमें एक जूते को नुसरत दूसरे पैर की मदद से खुद निकाल लेती हैं। वहीं, दूसरा जूता उतारने के लिए नुसरत एक लड़की को बुलाती हैं। वो लड़की आकर नुसरत के जूते को उतारने में मदद करती है। सोशल मीडिया यूजर्स नुसरत की इस हरकत पर नाराज हो रहे हैं।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- सीरियलसी, ये योगा करने आई है औरल झुककर खुद अपने जूते भी नहीं उतारे जा रहे हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह, खुद से जूता भी नहीं खोल पा रही है ये। एक तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- पैसा और फेम मैडम के सिर चढ़ गया है, योगा करना है और जूते के फीते खोलने के लिए लोग चाहिए। एक ने लिखा- आप योगा कर लेंगी? जूते तो खुद से उतारे नहीं जा रहे हैं।
बता दें, कल नुसरत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नुसरत योगा करके निकल रही थीं। उसी वक्त फैंस की भीड़ सेल्फी के लिए एक्ट्रेस को घेर लेती है। एक्ट्रेस वीडियो में पूछती हैं कि मेरे लोग कहां हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने छोटे भाई सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह के बारे में कह दी ये बात, बोले-वो भी भाग गईGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




