जब सेट पर हो गई अक्षय कुमार की हालत पतली, लगा उनके हाथों चली जाएगी को-स्टार की जान
5 months ago | 5 Views
Bollywood Kissa: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान को-स्टार्स के साथ खूब प्रैंक करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार एक एक्टर ने उनके साथ ऐसा प्रैंक कर दिया कि अक्षय कुमार की हालत खराब हो गई थी। किस्सा है साल 2015 में आई फिल्म 'बेबी' की शूटिंग के दौरान का जब जमील आलम ने खिलाड़ी कुमार के साथ प्रैंक करने का सोचा। फिल्म में एक सीन था जिसमें अक्षय कुमार गैंग्सटर तौफीक आलम का किरदार निभा रहे जमील के मुंह पर प्लास्टिक बैग लपेट कर उसका दम घोंटकर उसे मारने की कोशिश करते हैं।
हुई अक्षय कुमार की हालत खराब
जब सीन खत्म हुआ तो जमील आलम वहीं के वहीं स्थिर रह गए और थोड़ा सा झूल गए। अक्षय कुमार की हालत पतली हो गई और उन्होंने तीन-चार पर जमील को हिलाकर उनसे पूछा, "सर... सर... सर... आप ठीक हो।" अक्षय कुमार बुरी तरह घबरा गए और फिल्म के लीड एक्टर को पैनिक होता देख जमील ने बात बढ़ाने की बजाए वहीं के वहीं यह मजाक खत्म करने का तय किया। जमील अपनी कुर्सी से उठे सामान्य एक्सप्रेशन्स देते हुए मुस्कुराए और तब जाकर अक्षय कुमार समझे कि वह प्रैंक कर रहे थे।
अक्षय बोले- सर ऐसे मत किया करो
अक्षय कुमार की तब जाकर जान में जान आई और उन्होंने जमील से कहा, "सर ऐसे मत किया करो।" अक्षय कुमार को यह प्रैंक लंबे वक्त तक याद रहा। फिल्म की बात करें तो नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.9 रेटिंग मिली थी। फिल्म को बनाने में महज 25 करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद इसी फिल्म का प्रीक्वल भी 'नाम शबाना' नाम से आया था, हालांकि उसे उतना जबरदस्त रिस्पॉन्स नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: 'असहाय महसूस कर रही थी…', 2012 में अजय और YRF के बीच हुई लड़ाई पर बोलीं काजोल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




