'असहाय महसूस कर रही थी…', 2012 में अजय और YRF के बीच हुई लड़ाई पर बोलीं काजोल

'असहाय महसूस कर रही थी…', 2012 में अजय और YRF के बीच हुई लड़ाई पर बोलीं काजोल

5 months ago | 5 Views

मां एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय देवगन और यश राज फिल्म्स के बीच साल 2012 में हुए तनाव को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उस वक्त वो एक इमोशनल दुविधा से जूझ रही थीं। उन्होंने कहा कि आदित्य चोपड़ा उनके करीबी दोस्त हैं। उनके साथ अजय देवगन के विवाद के चलते वो काफी परेशान हो गई थीं। उन्होंने कहा कि लड़ाइयां हमेशा मुश्किल होती हैं, खासकर जब वो अनसुलझी रह जाएं।

काजोल बोलीं- लड़ाइयां हमेशा कठिन होती हैं

द लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत में इस बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, “लड़ाइयां हमेशा कठिन होती हैं, खासकर जब वो कुछ समय तक अनसुलझे रहते हैं।” काजोल मे कहा कि ऐसी स्थितियों में दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहते हैं।

Kajol on Ajay Devgn's clash with YRF over Son of Sardaar: I felt helpless -  India Today

कैसा महसूस कर रही थीं काजोल

काजोल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “चूंकि मैं दोनों पक्षों से जुड़ी हुई थी, इसलिए मैं असहाय महसूस कर रही थी। आपको बस टाइम को पास होने देना होता है ताकि आपकी भावनाएं शांत हो सकें और चीजें नॉर्मल हो जाएं।”

विवाद के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, “बदलाव बदलाव होता है- न वो अच्छा होता है, न खराब। कहीं लिखा है कि बदलाव शाश्वत है। यह जीवन में एकमात्र स्थाई चीज है।” साल 2012 में सन ऑफ सरदार और जब तक है जान रिलीज हुई थीं। अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी ने कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया में यश राज फिल्म्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें: 'मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ लूंगा', पराग को सता रही पत्नी शेफाली की याद, साझा कीं अनदेखी तस्वीरें

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More