ऐश्वर्या में क्या बर्दाश्त करते हैं? अमिताभ और अभिषेक ने दिया था हैरान कर देने वाला जवाब

ऐश्वर्या में क्या बर्दाश्त करते हैं? अमिताभ और अभिषेक ने दिया था हैरान कर देने वाला जवाब

6 months ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या राय बच्चन कुछ बातें नहीं पसंद है। कौन-सी बातें? इस बात का खुलासा उन्होंने खुद करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में किया था। दरअसल, साल 2010 में करण जौहर ने अपने चैट शो में अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा को इन्वाइट किया था। इस दौरान, अमिताभ और श्वेता ने बच्चन परिवार के बारे में बातें कीं।

रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण ने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि उन्हें अभिषेक की कौन-सी बात नहीं पसंद। इस पर अमिताभ ने कहा था कि उन्हें अभिषेक का हिंदी में कम बात करना पसंद नहीं आता। वहीं जब पूछा गया कि उन्हें उनकी बहू की कौन-सी बात पसंद नहीं आती तब उन्होंने कहा था, ‘टाइम मैनेजमेंट।’

पेरेंट्स को भगवान मानते हैं अभिषेक, बेटी के लिए विरासत में छोड़ना चाहते हैं  कुछ खास - Abhishek bachchan wants to build a tangible legacy for daughter  aaradhya said parents amitabh jaya

इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने के 10 साल बाद जब अभिषेक अपनी बहन श्वेता के साथ ‘कॉफी विद करण’ में आए थे तब करण ने अभिषेक से पूछा था कि उन्हें ऐश्वर्या की क्या चीज पसंद है। इसके जवाब में अभिषेक ने कहा था, ‘कि वो मुझसे बहुत प्यार करती हैं।’ इसके बाद करण ने अभिषेक से पूछा कि वह ऐश्वर्या की किस आदत को बर्दाश्त करते हैं। इस पर अभिषेक ने कहा था, ‘उनके सामान पैक करने का तरीका।’

ये भी पढ़ेंकेजीएफ, कांतारा जैसी बड़ी फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस के साथ ऋतिक करेंगे काम; 'ग्रीक गॉड…'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More