केजीएफ, कांतारा जैसी बड़ी फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस के साथ ऋतिक करेंगे काम; 'ग्रीक गॉड…'
6 months ago | 5 Views
ऋतिक रोशन ने अपने करियर में एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। वो अब केजीएफ, कांतारा जैसी बड़ी और सफल फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस के साथ कोलैबोरेट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। होम्बले प्रोडक्शन हाउस ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में होम्बले प्रोडक्शन ने ऋतिक रोशन को ग्रीक गॉड बताया है। उन्होंने ऋतिक रोशन का होम्बले परिवार में स्वागत किया है।
होम्बले प्रोडक्शन के साथ ऋतिक करेंगे फिल्म
होम्बले प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट में लिखा- वो इन्हें ग्रीक गॉड बुलाते हैं। उन्होंने दिलों पर राज किया है, कई लिमिट्स को तोड़ा और हम जानते हैं वो वास्तव में क्या हैं। हम ऋतिक रोशन का होम्बले परिवार में स्वागत करने में गौरवान्वित महसूस करते हैं। साहस, भव्यता और गौरव की एक कहानी सामने आने वाली है, जहां इंटेंसिटी और कल्पना का मिलन होगा, और बिग बैंग की शुरुआत होगी।"
प्रोडक्शन हाउस का पोस्ट देखकर फैंस खुश
प्रोडक्शन हाउस के इस पोस्ट को देख ऋतिक रोशन के फैंस काफी उत्साहित हैं। एक ने लिखा- सोचो जरा केजीए 3 में ऋतिक वर्सेज रॉकी भाई। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्रभास-ऋतिक का कॉम्बो। एक तीसरे यूजर ने लिखा- कुछ बड़ा पक रहा है। किसी एक यूजर ने लिखा- क्या होगा अगर प्रभास और ऋतिक का क्रॉसओवर होगा।
ऋतिक रोशन के काम की बात करें तो वो हाल ही में अपनी आनेवाली फिल्म कृष 4 को लेकर चर्चा में हैं। ऋतिक कृष 4 में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी करेंगे। ऋतिक रोशन की कृष 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी को डेंगू होने के बाद मेकर्स को रोकनी पड़ी पवन कल्याण की फिल्म OG की शूटिंगGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




