“शाहरुख ने 18 साल पहले जो सिखाया, आज भी साथ है” — किंग से वापसी करेगी दीपिका

“शाहरुख ने 18 साल पहले जो सिखाया, आज भी साथ है” — किंग से वापसी करेगी दीपिका

2 months ago | 5 Views

दीपिका पादुकोण ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है — और वो भी बड़े अंदाज़ में। ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर किए जाने की खबरों के बीच, दीपिका ने शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ का ऐलान कर दिया है। इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक तस्वीर पोस्ट की — दो हाथ, एकशाहरुख का और एक दीपिका का — और एक इमोशनल कैप्शन जिसने सब कुछ कह दिया। दीपिका ने याद किया कि कैसे ‘ओम शांति ओम’ कीशूटिंग के दौरान शाहरुख ने उन्हें सिखाया था कि किसी फिल्म की सफलता से ज्यादा ज़रूरी होता है उसका अनुभव और वो लोग जिनके साथ आपइसे बनाते हैं।

हाल ही में 'कल्कि' के मेकर्स ने एक आधिकारिक पोस्ट में घोषणा की थी कि दीपिका अब सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। बयान में कहा गया, “हमसाझेदारी नहीं कर पाए।” हालांकि दीपिका ने इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन ‘किंग’ की घोषणा उनके लिए जवाब से कम नहीं है— एक नई शुरुआत, एक भरोसेमंद रिश्ते के साथ।

पठान: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम फिल्म के पहले विदेशी  शेड्यूल के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार, देखें विवरण

किंग’ को डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, और इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म मेंजैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यानी यहसिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मेगा-स्टार शो है।

शाहरुख और दीपिका की जोड़ी ने पहले भी ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी बड़ी फिल्मों में दर्शकोंका दिल जीता है। हर बार जब ये जोड़ी पर्दे पर आती है, कुछ नया, कुछ खास होता है — और यही उम्मीद अब ‘किंग’ से भी लगाई जा रही है।

दीपिका के लिए यह एक नई राह की शुरुआत है। ‘किंग’ के बाद वह एटली की फिल्म AA22xA6 में अल्लू अर्जुन के साथ भी नजर आएंगी। ग्लोबल स्केल, पावरफुल रोल्स और दमदार कहानियों के बीच दीपिका एक बार फिर दिखा रही हैं कि वो सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक प्रेरणा हैं— हर नई चुनौती को आत्मविश्वास के साथ अपनाने वाली।
ये भी पढ़ें: ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर हुईं, मेकर्स ने की आधिकारिक घोषणा!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# किंग     # शाहरुख    

trending

View More