‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर हुईं, मेकर्स ने की आधिकारिक घोषणा!
2 months ago | 5 Views
दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म A22 x A6 के बाद अब दीपिका ‘कल्कि 2898 एडी’ केसीक्वल से भी बाहर हो गई हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। वैजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिकएक्स अकाउंट पर बताया कि लंबी बातचीत के बाद उन्होंने दीपिका के साथ साझेदारी खत्म करने का फैसला लिया है क्योंकि फिल्म जैसी परियोजनागहरी प्रतिबद्धता मांगती है। साथ ही दीपिका के भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं भी दी गई हैं।
‘कल्कि 2898 एडी’ का पहला भाग 2024 में रिलीज़ हुआ था और इसमें दीपिका ने गर्भवती सुमति का किरदार निभाया था, जिसका होने वाला बेटाकल्कि अवतार के रूप में दिखाया गया था। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार भी थे। फैंस को दीपिका काकिरदार बहुत पसंद आया था, इसलिए उनके अचानक बाहर होने से वे काफी हैरान हैं। अब सीक्वल में दीपिका की जगह कोई नई अभिनेत्री नजर आसकती है, हालांकि मेकर्स ने अभी तक नए कलाकार की घोषणा नहीं की है।
इससे पहले दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी काम के घंटों और फीस को लेकर बाहर हो चुकी हैं। उस फिल्म में भी प्रभास लीड रोलमें हैं और दीपिका के बाहर होने के बाद तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है, जो पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में भी काम कर चुकी हैं।
बेटी दुआ को जन्म देने के बाद दीपिका फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। उनका आखिरी काम ‘सिंघम अगेन’ था। अब वह एटली-निर्देशित और अल्लूअर्जुन की बड़ी फिल्म A22 x A6 से जुड़ी हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। यह उनकी वापसी को लेकर फैंस में उत्साह बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग में छाईं लारिसा बोन्सी, रूमर्ड रिलेशनशिप ने खींचा सबका ध्यान!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




