क्या लता मंगेशकर के रास्ते में आ रही थीं अनुराधा पौडवाल? सिंगर बोलीं- मैं तो उन्हें हमेशा ही...

क्या लता मंगेशकर के रास्ते में आ रही थीं अनुराधा पौडवाल? सिंगर बोलीं- मैं तो उन्हें हमेशा ही...

4 months ago | 5 Views

अनुराधा पौडवाल ने जब म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा तब लता मंगेशकर और आशा भोसले का म्यूजिक इंडस्ट्री में जादू चल रहा था। उनके गाने हिट थे। उस वक्त ऐसी भी खबरें आती थीं कि अनुराधा पौडवाल, लता मंगेशकर के रास्ते में आ रही थीं। अब अनुराधा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह उन्हें गुरू मानती थीं और उनके साथ कभी उनका कम्पैरिजन नहीं हुआ है।

लता मंगेशकर को गुरू मानती थीं अनुराधा

अनुराधा से दरअसल, पूछा गया कि ऐसा कहा जाता था कि आप लता मंगेशकर के रास्ते में आ रही थीं? तो इस पर आप क्या कहेंगी। अनुराधा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सबसे पहली बात मैं लता जी को गुरू मानती हूं, अनुराधा पौडवाल बनने से पहले मैं उनको गुरू मानती हूं। वह मेरी गुरू थीं और हमेशा मेरी गुरू रहेंगी। मैं हर दिन उनके द्वारा गाई हुई भगवत गीता सुनती थी और गाती थी। मैं उस कल्चर से आई हूं कि गुरू से बराबरती नहीं होती है, उन्हें पूजते हैं। ये मेरा कॉन्सेप्ट है।

लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उनके रिकॉर्ड और उनके बारे में किससे

सरस्वती जी का साक्षात रूप थी लता जी

अनुराधा ने आगे कहा, 'अगर लोग कहते हैं कि वो दिग्गज थे, उन्होंने रौब जमाया तो जो सुर वो लगाते थे, ऐसा भी तो कोई करके दिखाओ। कई सिंगर्स के गाने हिट होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उनसे कम्पेयर करो। आशा जी आज भी इस उम्र में क्या गाती हैं। ऐसा नहीं कि एक ने कहा तो दूसरे ने उठाया, तीसरे ने उठाया और फिर सब वही बोलते हैं। ये सब बकवास है। सरस्वती जी का साक्षात रूप थीं लता जी। यह आशीर्वाद है हमारे लिए कि लता जी का जन्म हमारे देश में हुआ। ऐसी बातें भारत में होती है, ऐसी बातें बाहर नहीं होती हैं कि किसी ने किसी का करियर खराब किया। तो वह मेरी गुरू हैं और रहेंगी।

अनुराधा ने यह भी कहा, 'जो भी शख्स है, आप हैं, मैं हूं तो किसी सिचुएश में सबके अलग-अलग बिहेवियर होंगे। आशा जी फाइटर हैं और जो भी चीजों को उन्होंने झेला पर्सनल लाइफ में या प्रोफेशनल लाइफ में। उनकी लाइफ आसान नहीं थी, लेकिन उनकी जो जिद्द थी कि मैं ये करके दिखाऊंगी तो वो एग्रेशन और जिद्द उनकी आवाज में था। लता जी ने भी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया, लेकिन उनका अप्रोच सहमा हुआ था। उनके सारे गानों में वो फील होता है।'

ये भी पढ़ें: सैयारा नहीं चलेगी…आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्टर मोहित सूरी को दी थी फिल्म नहीं बनाने की सलाह

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More