सैयारा नहीं चलेगी…आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्टर मोहित सूरी को दी थी फिल्म नहीं बनाने की सलाह

सैयारा नहीं चलेगी…आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्टर मोहित सूरी को दी थी फिल्म नहीं बनाने की सलाह

4 months ago | 5 Views

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ आशिकी बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक और जबरदस्त रोमांटिक फिल्म बनाई है ‘सैयारा’। आम तौर पर नए एक्टर को देखने कम ही ऑडियंस थिएटर तक पहुंचती है। लेकिन हान पांडे और अनीत पड्डा को उनकी पहली ही फिल्म के लिए जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं बड़े फिल्ममेकर और यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्टर मोहित सूरी को ये पुराने जमाने वाली लव स्टोरी बनाने के लिए मना किया था।

आदित्य चोपड़ा को नहीं था भरोसा

जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में मोहित ने कहा, “आदित्य चोपड़ा ने मुझसे कहा था ‘ये स्क्रिप्ट 25 साल के लोगों के लिए है, और वो थिएटर नहीं जाते।’” मोहित ने कहा, “मैंने उनसे कहा ‘सर, रिस्क मुझे लेने दीजिए।’ मुझे फिल्म और इसके परफॉर्मेंसेज़ पर भरोसा था। हम हिट बनाने की कोशिश नहीं कर रहे थे, बस ईमानदारी से कहानी कह रहे थे।”

this is why ahaan panday did not promote his film saiyaara, director mohit  suri releavs the reason इसलिए अहान-अनीत को प्रोमोट नहीं करने दी गई फिल्म ' सैयारा', मोहित सूरी बोले-प्रैंकस्टर ...

पहले दिन फिल्म ने किया धमाका

फिल्म में नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा को लीड रोल में कास्ट किया गया, जो अपने आप में एक बड़ा रिस्क था। मोहित कहते हैं कि उन्हें लगा कि इस वक्त सिर्फ एक्शन फिल्में चल रही हैं। और ये लव स्टोरी बनाने का सही वक्त नहीं है। लेकिन इसके बाद भी मोहित ने अपने दिल की सुनी और सैयारा को ऑडियंस के सामने पेश किया। खास बात ये है कि इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर जो भी अनुमान लगाए गए थे वो पार हो चुके हैं। Sacnilk के अनुसार फिल्म ने अपने पहले दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया है जो अपने आप में किसी नए हीरो की फिल्म के लिए शानदार है।

ये भी पढ़ें: जब आफताब शिवदासानी को कास्टिंग काउच का करना पड़ा था सामना, बोले थे- देर रात उसने मुझे…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More