सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी रेखा की यह फिल्म, पहले देखी है फिर भी नया होगा एक्सपीरियंस
6 months ago | 5 Views
बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाने वाली साल 1981 में आई 'उमराव जान' फिर एक बार सिनेमाघरों में वापसी करने जा रही है। जिन्होंने पहले यह फिल्म देखी हुई है उनके लिए भी मजा दोगुना करने के लिए मेकर्स इसे थिएटर्स में 4K में री-रिलीज करेंगे। दर्शक 27 जून से इस फिल्म को सिनेमाघरों में फिर से देख पाएंगे। इस क्लासिक मूवी को नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFAI) और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) ने मिलकर रिवाइव किया है, ताकि नई पीढ़ी को भी 19वीं सदी की इस गजब की क्रिएशन से रूबरू होने का मौका मिले।
इसके लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
मुजफ्फर अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रेखा ने लीड रोल प्ले किया था और इस एक्ट के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म को उसकी कहानी, म्यूजिक और डायरेक्शन के लिए खूब सराहा गया। फिल्म की री-रिलीज की घोषणा PVR INOX ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके की है। अपनी पोस्ट में PVR ने लिखा- नजाकत, मोहब्बत और अमर संगीत की कहानी। देखिए उमराव जान एक बार फिर, शानदार 4K फील के साथ। एक सिनेमाई हीरा जिसे फिर एक बार तराशा गया है।
नई पीढ़ी को भी मिलेगा यह मौका
फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली ने कहा, "उमराव जान सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक खोई हुई तहजीब की रूह में झांकने का सफर थी। रेखा ने उस किरदार को जिया और अमर कर दिया। मुझे खुशी है कि अब नई पीढ़ी भी इस युग और संस्कृति को बड़े पर्दे पर देख पाएगी।" स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रेखा के अलावा फारूख शेख, नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर, शौकत कैफी और गजानन जागीरदार जैसे एक्टर्स ने काम किया था। यह फर्रुख जाफर की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने उमराव की मां का रोल किया था।
ये भी पढ़ें: 'धुरंधर' से लीक हुआ रणवीर सिंह और संजय दत्त का लुक, फिल्म में हीरो से 20 साल छोटी होगी एक्ट्रेस?Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




