टू मच का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, काजोल-ट्विंकल का चैट शो

टू मच का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, काजोल-ट्विंकल का चैट शो

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड की दो दमदार और बेहद पसंदीदा एक्ट्रेस — काजोल और ट्विंकल खन्ना — अब साथ में लाने जा रही हैं एक नया चैट शो ‘Too Much’, और शो का ट्रेलर देखकर इतना तो तय है कि मस्ती, हंसी और सितारों से भरा यह शो वाकई में कुछ ज़्यादा ही होने वाला है!

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, “चीजें थोड़ी ज़्यादा होने वाली हैं।” अब इस लाइन से इतना तो साफ हैकि ये शो हर हफ्ते दर्शकों को कुछ हटके, कुछ ‘ज्यादा’ देने वाला है। ट्रेलर में कई बड़े सितारों की झलक दिखाई गई है, लेकिन जिसने सबसे ज्यादासुर्खियां बटोरी, वह थी सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी। ट्रेलर में काजोल सलमान से पूछती हैं कि वो इस शो का प्रमोशन कैसे करेंगे, जिसपर सलमान बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं, "ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार्स।” यह सुनकर सभी हँसी से लोटपोट हो जाते हैं। और फिर जो होता है, वो वाकई में “टू मच” है — आमिर खान खुशी में सलमान के गाल पर किस कर देते हैं!

Too Much With Kajol and Twinkle Trailer: काजोल और ट्विंकल के शो का ट्रेलर  आउट, गेस्ट लिस्ट से भी उठा पर्दा - Too Much With Kajol and Twinkle Trailer  Out Salman Khan

इसके अलावा ट्रेलर में गोविंदा और चंकी पांडे की जोड़ी भी तहलका मचाती दिखती है। गोविंदा अपने फेमस डायलॉग “इत्ती खुशी...” के साथ एंट्रीलेते हैं और चंकी पांडे अपनी एनर्जी से सबको हँसाते हैं। शो के ट्रेलर में नजर आने वाले बाकी मेहमानों की लिस्ट भी काफी दमदार है — वरुण धवन, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कृति सैनन, करण जौहर, जान्हवी कपूर और भी कई सितारे इस पागलपन और ग्लैमर से भरे सफर का हिस्सा बनने जारहे हैं।

यह शो आगामी 25 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की पहली साउथ फिल्म ‘जटाधरा’ की रिलीज डेट आई सामने, नवंबर को होगी धमाकेदार एंट्री
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

trending

View More