सोनाक्षी सिन्हा की पहली साउथ फिल्म ‘जटाधरा’ की रिलीज डेट आई सामने, नवंबर को होगी धमाकेदार एंट्री
2 months ago | 5 Views
साल 2025 की आखिरी तिमाही सिनेमाप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाली है, और अब इस लिस्ट में एक और बड़ी फिल्म का नाम जुड़ गया है — ‘जटाधरा’, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा पहली बार साउथ फिल्म में नज़र आएंगी।
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ‘जटाधरा’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में दस्तक देगी, जिससे यह नॉर्थ और साउथ दोनों दर्शकों के लिए खास बनने वाली है। पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा: "अंधकार की गहराइयों के बाद एक उदय जरूर होता है।" — और इस डायलॉग से फिल्म का टोन काफी रहस्यमयी और दमदार लग रहा है।

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सुधीर बाबू की जोड़ी देखने को मिलेगी, जो दर्शकों के बीच पहले से ही चर्चा में है। इसके अलावा फिल्म की कास्ट भी काफी मजबूत है — दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी और रोहित पाठक जैसे कलाकार इस पावर-पैक्ड थ्रिलर का हिस्सा हैं।
फिल्म का निर्देशन अभिषेक जयसवाल और वेंकट कल्याण ने किया है, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी संभाली है उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने।
‘जटाधरा’ का टाइटल, उसका विजुअल टोन, और सोनाक्षी का अब तक का सबसे अनदेखा अवतार — इन सबने मिलकर इस फिल्म को पहले से ही बहुप्रतीक्षित बना दिया है। अब देखना ये होगा कि क्या सोनाक्षी साउथ में भी अपने अभिनय का जादू चला पाएंगी?
ये भी पढ़ें:एक्स से बदला या नए प्यार की शुरुआत? रिलीज हुआ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का धमाकेदार ट्रेलर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




