हॉस्टल लाइफ पर बनी ये वेब सीरीज, यूट्यूब पर कर रही है स्ट्रीम, IMDb रेटिंग 9.3

हॉस्टल लाइफ पर बनी ये वेब सीरीज, यूट्यूब पर कर रही है स्ट्रीम, IMDb रेटिंग 9.3

5 months ago | 5 Views

हॉस्टल की दुनिया में कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो आपको हंसाते-हंसाते पेट दुखा देती हैं। अगर आप भी कभी हॉस्टल में रहे हैं तो जानते होंगे कि वहां की मस्ती, झगड़े और दोस्ती की बात ही अलग होती है। तो हम आपके लिए ऐसी ही एक वेब सीरीज लेकर आए हैं। इस सीरीज में बिहार के चार लड़कों की कहानी दिखाई गई है जो पढ़ाई कम और मस्ती ज्यादा करते हैं।

सीरीज का नाम

इस सीरीज का नाम ‘पटना हॉस्टल इन पुणे’ है। ये एक ऐसी वेब सीरीज है जो बिहार के चार दोस्तों की पुणे में हॉस्टल लाइफ की दास्तान कहती है। यह सीरीज The Screen Patti (TSP) द्वारा बनाई गई है, जिसे अनंदेश्वर द्विवेदी ने क्रिएट किया है और करण वाडीकर द्वारा निर्देशित है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर शानदार 9.3/10 की रेटिंग मिली है।

Must-Watch Hostel-Based Web Series With 9.3 IMDb Rating Now on YouTube -  Timesbull

एक्टर्स

सीरीज में अभिनव आनंद, अनंदेश्वर द्विवेदी, विश्वजीत प्रताप सिंह और प्रवीण राज मुख्य किरदार निभाते हैं। यह कहानी उन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की है जो बिहार से आकर पुणे में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने कॉलेज के दिनों में संघर्ष भी कर रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं।

कहां देखें यह मजेदार सीरीज?

‘पटना हॉस्टल इन पुणे’ यूट्यूब पर The Screen Patti (TSP) चैनल पर उपलब्ध है। सीरीज के नए एपिसोड्स हर मंगलवार को रिलीज होते हैं। अब तक 10 एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं।

क्यों खास है यह सीरीज?

यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि इसमें हॉस्टल लाइफ की असली तस्वीर दिखाई गई है। बिहारी लहजे से लेकर दोस्तों के बीच के मजाक तक, सब कुछ एकदम नैचुरल लगता है। सीरीज में फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स, लव अफेयर और कल्चरल डिफरेंसेस जैसे मुद्दों को बहुत सहजता से दिखाया गया है।

क्यों देखें?

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने बताया, क्यों उनके बेटे तैमूर और जेह इन दिनों उनसे चिढ़े रहते हैं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More