करीना कपूर ने बताया, क्यों उनके बेटे तैमूर और जेह इन दिनों उनसे चिढ़े रहते हैं

करीना कपूर ने बताया, क्यों उनके बेटे तैमूर और जेह इन दिनों उनसे चिढ़े रहते हैं

5 months ago | 5 Views

करीना कपूर ने हाल ही में विकी कौशल के साथ एक मजेदार बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें कीं। उन्होंने बताया कि एक वर्किंग मां होना कितना मुश्किल होता है, खासकर तब जब घर में छोटे बच्चे हों। करीना ने कहा कि जब वो शूटिंग के लिए बाहर जाती हैं, तो उनके बच्चों को उनकी बहुत याद आती है और वो बार-बार पूछते रहते हैं, “अम्मा कहां हैं?”

‘थोड़े चिड़चिड़े हो जाते हैं’

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ हुई बातचीत में करीना ने बताया, इस साल सैफ अली खान दो फिल्मों की शूटिंग के लिए बाहर थे, तो बच्चे मम्मा के साथ घर पर रहने के आदी हो गए। अब जब मुझे महीने में 10-15 दिन या कुछ दिनों के लिए भी शूटिंग पर जाना पड़ता है तो बच्चों को अच्छा नहीं लगता और वे थोड़े चिड़चिड़े हो जाते हैं। करीना ने हंसते हुए कहा कि बच्चों को उनकी गैरमौजूदगी बिल्कुल पसंद नहीं आती।

Kareena Kapoor Khan Reacts To Taimur Nanny Salary Question - Entertainment  News: Amar Ujala - 'तैमूर की नैनी को हर महीने मिलते हैं डेढ़ लाख', इस सवाल  पर करीना कपूर ने दिया

‘पापा तो बच्चों को थोड़ा बिगाड़ ही देते हैं’

करीना ने आगे बताया कि उनके बच्चे सैफ के साथ रहना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि सैफ बहुत ही मजेदार और बेहतरीन डैड हैं। जब सैफ घर पर होते हैं तो बच्चों काे टीवी देखना का मौका मिलता है। उनका बड़ा बेटा तैमूर, सैफ के साथ गिटार और ड्रम बजाना बहुत पसंद करता है। करीना ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जब मैं घर पर नहीं होती हूं तो बच्चों को हमेशा एक्स्ट्रा टीवी टाइम मिल जाता है क्योंकि पापा तो बच्चों को थोड़ा बिगाड़ ही देते हैं। वरना जब मैं घर पर होती हूं तो हमेशा कहती हैं, ‘अब सो जाओ।’”

साल 2012 में हुई थी शादी

करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी साल 2012 में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर हुई थी। इनके दो बेटे हैं—तैमूर (2016 में जन्म) और जहांगीर उर्फ जेह (2021 में जन्म)। फैंस इन्हें प्यार से 'सैफीना' भी कहते हैं।

ये भी पढ़ें: दिलजीत की 'सरदार जी 3' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच फूट गुरु रंधावा का गुस्सा, लिखा- 'अपने देश से गद्दारी नहीं, जहां पैदा हुए…'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More