13 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई, 26 साल की उम्र में डायरेक्टर ने जीता नेशनल अवार्ड

13 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई, 26 साल की उम्र में डायरेक्टर ने जीता नेशनल अवार्ड

6 months ago | 5 Views

पहचान कौन में आज हम आपको उस डायरेक्टर के बारे में बता रहे हैं जिनकी डायरेक्ट की हुई पहली फिल्म आज एक कल्ट क्लासिक फिल्म बन चुकी है। हम जिस डायरेक्टर के बारे में बता रहे हैं, वो एक शानदार डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार एक्टर भी हैं। यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म आज भी कई दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। 

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको ये और हिंट देते हैं। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। क्या अब आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है ‘दिल चाहता है’। 

Pehchan Kon 2001 Film Earned 32 Crore 26 Year Old Boy Won National Award  Director Dil Chahta Hai Farhan Akhtar 13 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की 32  करोड़ से ज्यादा

फरहान अख्तर ने पहली बार डायरेक्ट की थी फिल्म

दिल चाहता है को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। फरहान की जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब उनकी उम्र 26 साल की थी। फरहान अख्तर ने इसी फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। फरहान अख्तर ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ प्रोड्यूस भी किया था। फरहान अख्तर के अलावा रितेश सिधवानी ने भी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। आईएमडीबी के मुताबिक, फरहान अख्तर की इस फिल्म ने कुल 28 अवार्ड जीते थे। फरहान अख्तर को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। 

फिल्म ने कितनी की कमाई

अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने भारत में करीब 32.21 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, इस फिल्म का बजट 13 करोड़ था। इस फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8 है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो इसे नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:रणवीर सिंह ‘शक्तिमान’ को करेंगे प्रोड्यूस? एक्टर की टीम ने बताया सच
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More