रणवीर सिंह ‘शक्तिमान’ को करेंगे प्रोड्यूस? एक्टर की टीम ने बताया सच

रणवीर सिंह ‘शक्तिमान’ को करेंगे प्रोड्यूस? एक्टर की टीम ने बताया सच

6 months ago | 5 Views

90 के दशक के लोगों के शक्तिमान एक इमोशन है। कई बार मीडिया में इस शो पर आधारित फिल्म का इंतजार है। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि रणवीर सिंह ने शक्तिमान फिल्म में शक्तिमान की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, ओजी शक्तिमान मुकेश खन्ना ने कहा साफ मना कर दिया था कि रणवीर सिंह शक्तिमान की भूमिका में नजर नहीं आएंगे। इसके बाद खबर आई कि रणवीर सिंह शक्तिमान पर आधारित फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। अब रणवीर सिंह की टीम ने बताया कि रणवीर फिल्म को प्रोड्यूस नहीं करेंगे। 

रणवीर नहीं करेंगे शक्तिमान फिल्म प्रोड्यूस

एक्टर की टीम ने स्टेटमेंट जारी किया- रणवीर सिंह द्वारा नए सुपरहीरो (शक्तिमान) प्रोजेक्ट के निर्माण के अधिकार हासिल करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वो अभी आदित्य धर की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और डॉन 3 भी उनके लिए तय है।"

शक्तिमान पर रणवीर सिंह बना रहे सीरीज? राइट्स खरीदे जाने की खबर पर टीम ने  बताया सच | ranveer singh team denied producing shaktimaan share the detail  of don 3 | Navbharat Live

मुकेश खन्ना ने क्या कहा था?

सिद्धार्थ कनन के साथ एक पुरानी बातचीत में मुकेश खन्ना ने दावा किया था कि रणवीर सिंह ने उनसे मुलाकात की थी और तीन-चार घंटे तक उन्हें मनाने की कोशिश की थी कि उन्हें शक्तिमान का किरदार करने दें। मुकेश ने बताया था, "वो एक अरेंज्ड मीटिंग थी जो सोनी ने ऑर्गनाइज की थी, जहां रणवीर मुझे मनाने आए थे कि वो शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं। ये पहली बार नहीं था जब उन्होंने इस रोल में दिलचस्पी दिखाई थी।"

मुकेश ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि वो चाहते हैं कि रणवीर सिंह तमराज किलविश की भूमिका निभाएं। तमराज किलविश एक आइकॉनिक विलेन हैं। शक्तिमान सीरियल में तमराज किलविश का किरदार एक्टर सुरेंद्र पाल ने निभाया था।

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की रामायण में नजर आएंगे मोहित रैना? टीवी पर महादेव का निभाया रोल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More