हाथ में ड्रिप लगी थी और 'सैयारा' देखने पहुंच गया लड़का, पब्लिक बोली- हॉस्पिटल से उठ कर..

हाथ में ड्रिप लगी थी और 'सैयारा' देखने पहुंच गया लड़का, पब्लिक बोली- हॉस्पिटल से उठ कर..

4 months ago | 5 Views

फिल्म 'सैयारा' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक फैन हाथ में IV ड्रिप लगाए हुए यह फिल्म देखने पहुंच गया। उसके दोस्तों ने इस लड़के का वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो कि अब वायरल हो रहा है। जब लोग यह कहने लगे थे कि भारतीय सिनेमा में अब रोमांस का दौर खत्म हो गया है और एक्शन की आंधी चल रही है, तब 'सैयारा' ने साबित कर दिया है कि कहानी अगर लोगों के दिलों को छू लेने वाली हो तो बिलकुल नई स्टार कास्ट के साथ रोमांटिक फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हो सकती है।

ड्रिप के साथ फिल्म देखने आ गया यह फैन

वीडियो में शख्स को थिएटर में बैठकर यह फिल्म एन्जॉय करते देखा जा सकता है, जबकि उसके हाथ में अभी भी ड्रिप लगी हुई है। लड़का फिल्म का एक सीन देखने के दौरान भावुक हो रहा है और उसकी आंखों में आंसुओं की चमक साफ देखी जा सकती है। वह आहिस्ता से अपनी आंख से एक आंसू पोछता है। इसी लड़के का एक और वीडियो है जिसमें उसे सड़क पर आईवी ड्रिप के साथ चलते हुए देखा जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वीडियो उसके फिल्म देखकर लौटते वक्त रिकॉर्ड किया गया होगा। वायरल वीडियो सतारा, महाराष्ट्र का बताया जा रहा है।

कमेंट सेक्शन में आए लोगों के ऐसे रिएक्शन

कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन मिला जुला रहा है। एक फॉलोअर ने वायरल वीडियो पर लिखा, "भाई बीमार है तू, अल्लाह को याद कर, सैयारा से काम नहीं चलेगा।" वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "इतनी डेडिकेशन? हॉस्पिटल से उठ कर फिल्म देखने आ गया।" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "इस पीढ़ी के लिए पानी बचाने का कोई मतलब नहीं है।" वहीं किसी ने लड़के के इमोशन्स को ध्यान में रखते हुए तारीफों के पुल बांधे हैं। बता दें कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' की कमाई का ग्राफ रिलीज के बाद तीनों दिन लगातार ऊपर गया है।

नहीं था फिल्म को लेकर खास बज लेकिन...

बात वायरल वीडियोज की करें तो इस तरह के तमाम वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं जिनमें फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी साफ देखी जा रही है। लोगों को इमोशनल करती इस रोमांटिक मूवी को लेकर खास बज नहीं था, लेकिन रिलीज के साथ ही इसने जो कमाल दिखाया है वो दिखाता है कि फिल्म के लिए सालों पहले से प्रमोशन नहीं भी हो, तो भी जनता जनार्दन चाहे तो उसे सुपरहिट करवा सकती है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि धूम और आशिकी-2 के बाद पहली बार सिनेमाघरों में ऐसी दीवानगी नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रही है सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग, एक्टर ने की तैयारी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More