इस दिन से शुरू हो रही है सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग, एक्टर ने की तैयारी

इस दिन से शुरू हो रही है सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग, एक्टर ने की तैयारी

4 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ से ऑडियंस को निराश करने के बाद अब दमदार वापसी की तैयारी में लग गए हैं। एक्टर ने हाल में ही अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ऐलान किया था। अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में लग गए हैं। फिल्म की शूटिंग से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने जा रही है। पिछले कुछ महीनों से सलमान इसी फिल्म के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे। अब वो एक्शन अवतार में आने के लिए तैयार हैं।

सलमान खान शुरू करेंगे शूटिंग

अपूर्व लखिया के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’, 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए टकराव पर आधारित होगी। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म होगी और इसकी शूटिंग अगस्त की शुरुआत से शुरू हो रही है। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग का पहला हिस्सा मुंबई में होगा, जिसके बाद टीम लद्दाख रवाना होगी। मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में फिल्म का एक बड़ा सेट तैयार किया जा रहा है, जो जुलाई के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, “मेहबूब स्टूडियो का शेड्यूल काफी अहम है क्योंकि फिल्म के शुरुआती सीन और सलमान के किरदार की पहचान यही से शुरू होगी। सेट का टेक्सचर, आर्ट और प्रोडक्शन डिजाइन बिलकुल असली गलवान जैसा दिखाने की कोशिश की जा रही है।”

बैटल ऑफ गलवान' ईद नहीं, गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज? Salman Khan की फिल्‍म  में होगा अंडरवाटर एक्‍शन सीक्‍वेंस! - battle of galwan to ditch eid release  set for republic day 2026

फिजिकली करनी पड़ी मेहनत

शुरू का हिस्सा मुंबई में शूट होगा और फिर कई एक्शन सीन के लिए सलमान खान अपनी टीम के साथ लद्दाख के लिए रवाना होंगे। सलमान मई से ही अपने रोल की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें फिजिकली बहुत मेहनत करनी पड़ रही है, क्योंकि लद्दाख के शेड्यूल में रियल कॉम्बैट सीन्स, ट्रेनिंग और दौड़-भाग शामिल है। ऐसे में ये उनके लिए काफी थका देने वाला अनुभव होने वाला है।

इस उम्र में हो रही है मुश्किल

सलमान ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा, “ये रोल फिजिकली काफी टफ है। हर साल, हर महीने, हर दिन के साथ ये और मुश्किल हो जाता है। पहले मैं एक-दो हफ्ते में फिट हो जाता था, लेकिन इस बार दौड़ना, किक करना, पंच मारना सबकुछ करना पड़ रहा है।” ‘बैटल ऑफ गलवान’ की रिलीज डेट फिलहाल मई 2026 बताई जा रही है, हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा करना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें: इस सीनियर एक्टर ने राजेश खन्ना को कहा खराब एक्टर, अमिताभ बच्चन की शोले नहीं लगी थी महान फिल्म
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More