'लाफ्टर शेफ 2' का सेमी फिनाले होगा धमाकेदार, शो में दिखेंगे ये 6 बड़े सितारे
5 months ago | 5 Views
टीवी के सबसे मजेदार कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का सफर अब अपने अंतिम मुकाम पर है। हफ्तों तक दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने और किचन की अतरंगी कहानियों से एंटरटेन करने के बाद शो अब एक धमाकेदार सेमी फिनाले के लिए तैयार है। इस खास एपिसोड की शूटिंग फिलहाल जोरों पर चल रही है और मेकर्स इसे एक यादगार बनाना की कोशिश कर रहे हैं।
इस सेमी फिनाले को खास बनाने के लिए मेकर्स ने एक से बढ़कर एक सितारों को बुलाया है। सबसे पहले बात करें 90 के दशक के सुपरहिट सिंगर अल्ताफ राजा की, जिनका गाना ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ आज भी लोगों की जुबां पर है। उनकी मौजूदगी इस एपिसोड में न सिर्फ संगीत का तड़का लगाएगी, बल्कि नॉस्टैल्जिया का स्वाद भी देगी।

इसके अलावा पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या की एंट्री भी ग्रैंड फिनाले में होने वाली है। दोनों एक्ट्रेस अपने चार्म और ह्यूमर से इस एपिसोड को और मजेदार बनाएंगी।
ईशा मलवीया, जिन्होंने ‘उड़ारियां’ से लेकर ‘बिग बॉस 17’ तक अपनी पहचान बनाई है, अब 'लाफ्टर शेफ 2' के सेमी फिनाले एपिसोड में नजर आने वाली हैं। वहीं, शो में पहली बार मां बनने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी की भी झलक देखने को मिलेगी, जो उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा होगा।
खास बात ये भी है कि मशहूर अभिनेता राम कपूर भी इस सेमी फिनाले में गेस्ट अपीयरेंस देने वाले हैं। उनकी उपस्थिति शो में और भी उत्साह भर देगी।
ये भी पढ़ें: YRKKH के कार्तिक करने वाले हैं शादी? मोहसिन खान ने बताया वायरल पोस्ट का सचGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




