सिक्योरिटी गार्ड ने गेट के सामने से भगा दिया था, आज शाहरुख खान का घर है वही 'मन्नत'
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत' आज मुंबई में एक लैंडमार्क बन चुका है। बांद्रा वेस्ट में स्थित इस आलीशान इमारत की कीमत 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज जिस मन्नत में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का परिवार रहता है और जिसके सामने शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए फैंस की बेहिसाब भीड़ इकट्ठा होती है, एक वक्त पर सिक्योरिटी गार्ड ने शाहरुख खान को उसके सामने से भगा दिया था। यह किस्सा साल 1997 में आई फिल्म 'यस बॉस' के दौरान का है। तब शाहरुख खान ने उस सिक्योरिटी गार्ड से कहा था कि अरे क्या है, खरीद लूं क्या इसको!
जब मन्नत के गार्ड ने कहा- चलो आगे चलो
फिल्ममेकर और डांस कोरियोग्राफर अहमद खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "हम लोग मन्नत के बाहर शूट कर रहे थे और एक सीन था जिसमें एक पारसी की गाड़ी आती है और शाहरुख खान कूदकर इसके बोनट पर चढ़ जाता है। मन्नत पीछे था उस सीन में। उस बंगले का नाम मन्नत नहीं था उस टाइम, तो उसके वॉचमैन ने बोला कि चलो-चलो आगे चलो यहां से। मुझे याद है तब शाहरुख खान ने कहा कि अरे क्या है, शॉट लेना है यार। क्या खरीद लूं क्या इसको? इसको खरीद लेता हूं अहमद, फिर अपुन फुल शॉट लेंगे।"

शाहरुख खान को बहुत पसंद है यह गाना
अहमद खान ने कहा कि कहते हैं ना कि जब आप कुछ कहते हो तो वो शब्द इसी ब्रह्मांड में कहीं रह जाते हैं। इसी फिल्म में शाहरुख खान का एक गाना था जिसे उसकी हस्ती के साथ जोड़कर देखा जाता है। "चांद तारे तोड़ लाऊं", शाहरुख खान खुद अपने एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि जब उनको कभी लो फील होता है तो वह झट से अपना गाना गाते हैं, "चांद तारे तोड़ लाऊं, सारी दुनिया पल में पाऊं।" वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियो में हैं।
ये भी पढ़ें: हिंदी फिल्मों में नजर आएंगे 'स्क्विड गेम' के लीड एक्टर? कहा- अगर मुझे मौका मिले तो मैं..Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




