रामायण का असली बजट आया सामने; प्रोड्यूसर ने बताया, दोनों पार्ट्स में क्यों खर्च होंगे 4000 करोड़ रुपये

रामायण का असली बजट आया सामने; प्रोड्यूसर ने बताया, दोनों पार्ट्स में क्यों खर्च होंगे 4000 करोड़ रुपये

4 months ago | 5 Views

नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण के बजट को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स दिख रहे हैं। अब प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने बताया कि दोनों पार्ट्स बनने में कितना खर्चा आएगा। यह अमाउंट काफी तगड़ा है लेकिन नमित मानते हैं कि रामायण जैसे महाकाव्य पर इतना खर्च करना जायज है। नमित ने बताया कि पार्ट 1 और पार्ट 2 बनते-बनते 4000 करोड़ के आसपास खर्च होगा। यह भारत की सबसे बड़ी फिल्म होगी और उन्होंने कई वजहें बताईं कि क्यों इतना खर्च करना चाहते हैं।

लोगों को लगा कि दिमाग फिर गया है

रामायण के बजट पर नमित मल्होत्रा प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में बोले, 'छह-सात साल पहले जब पेंडेमिक के बाद जब हम यह फिल्म बनाने चले थे, जब हम हम बजट को लेकर वाकई सीरियस होने लगे तो सबको लगा मेरा दिमाग फिर गया है क्योंकि भारत की कोई फिल्म इसके दूर-दूर तक इसके पास नहीं थी। अगर सीधे से बोलूं तो दोनों पार्ट्स जब तक बनकर तैयार होंगे इसमें 500 मिलियन डॉलर लगेंगे, जो कि 4000 करोड़ के बराबर हैं।


हॉलीवुड फिल्मों से सस्ती है रामायण

इतने खर्च पर इंडस्ट्री के लोगों को डाउट है। उन्हें लगता है कि नमित पैसों को गैरजिम्मेदारी से खर्च कर रहे हैं लेकिन नमित को लगता है कि क्रिएटिविटी के लिए इतना बजट तो लगेगा। वह बोलते हैं, 'तो मैं ऐसे बोलता हूं कि हम दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं जिसकी स्टोरी महानतम है, सबसे बड़ा महाकाव्य है, जिसे पूरी दुनिया को देखना चाहिए। मुझे लगता है कि कुछ हॉलीवुड फिल्मों से यह फिर भी सस्ती है। तो मुझे लगता है कि हम सबसे बड़ी फिल्म बहुत कम कीमत पर बना रहे हैं। क्योंकि मेरे अंदर जो भारतीय है वो ये मानता है कि हम आर्थिक तौर पर गैरजिम्मेदार नहीं हो रहे हैं।'

दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना है

नमित का मानना है कि रामायण भारत की संस्कृति को सम्मान देने का तरीका है। नमित बोले, 'हम अपने देश की सबसे बड़ी मान्यता को ले रहे हैं। हम ऐसा टॉपिक ले रहे हैं जिस पर हमें गर्व है। यह हमारी संस्कृति का आधारभूत हिस्सा है। इसे में शानदार तरीके से पेश करना चाहता हूं। इसके लिए जो भी कीमत लगनी हो लगे। ये एक रिस्क क्यों है? जब मैं रामायण के बारे में सोचता हूं तो लगता है कि क्या वाकई में ये रिस्क है? मैं बस इतना करूंगा कि लोगों की उम्मीदों के साथ न्याय कर सकूं। हर भारतीय के अंदर सबसे पहले गर्व की भावना आनी चाहिए फिर दुनिया के हर दूसरे इंसान के अंदर। रामायण की प्रासंगिकता इस समय पूरी दुनिया के लिए है न सिर्फ भारत के लिए।'

ये भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने राधिका के पिता दीपक यादव को जमकर लताड़ा, लिखा- कायर हो तुम

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रामायण     # नमित मल्होत्रा    

trending

View More