ऋचा चड्ढा ने राधिका के पिता दीपक यादव को जमकर लताड़ा, लिखा- कायर हो तुम

ऋचा चड्ढा ने राधिका के पिता दीपक यादव को जमकर लताड़ा, लिखा- कायर हो तुम

4 months ago | 5 Views

हरदोई, उत्तर प्रदेश में हुई 17 साल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस दिल दहला देने वाले मामले पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऋचा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए आरोपी पिता दीपक यादव को जमकर लताड़ा है। इतना ही नहीं, ऋचा ने उन लोगों की भी आलोचना की जो इस कत्ल को सही ठहरा रहे हैं।

ऋचा ने क्या लिखा?

ऋचा ने लिखा, “अपने ही बच्चे को मारने में कोई इज्जत नहीं होती। अगर पहले कुछ लोगों ने उसके बारे में बातें की हों, तो अब पूरा संसार दीपक यादव को हमेशा के लिए एक लूजर के तौर पर याद रखेगा। दीपक यादव, तुमने इतिहास में खुद का नाम एक कायर और हारने वाले व्यक्ति के रूप में दर्ज करा लिया है।”

वो लूजर है…' राधिका यादव मर्डर केस पर ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा, टेनिस  प्लेयर के पिता पर भड़कीं एक्ट्रेस - Richa chadha on tennis player radhika  Yadav murder called her father

ऋचा ने इन लोगों की भी आलोचना की

इतना ही नहीं, ऋचा ने उन लोगों की भी आलोचना की जो इस हत्या को जायज ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “सबसे दुखद बात यह है कि कुछ मर्द इसे जायज ठहरा रहे हैं। ऐसे लोग भी लूजर हैं।”

क्या है मामला?

ऋचा की ये प्रतिक्रिया उस वीडियो पर आई जिसमें राधिका की दोस्त ने बताया कि राधिका को उसके कपड़ों, लड़कों से बात करने और अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने के लिए अक्सर शर्मिंदा किया जाता था। बता दें कि राधिका की हत्या उसके पिता ने गोली मारकर की थी। वजह ये बताई जा रही है कि दीपक यादव को अपनी बेटी की सफलता और आज़ादी से ‘इज्जत’ पर आंच महसूस हो रही थी।

ये भी पढ़ें: मैं अपनी बहनों का सिंदूर उजड़ते… दिलजीत दोसांझ के हानिया आमिर संग काम करने पर बोले अनुपम खेर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# राधिका यादव     # दीपक यादव    

trending

View More