शाहरुख खान को चोट लगने की खबर निकली झूठी? इसलिए गए हैं अमेरिका
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर खबर सामने आई थी कि फिल्म किंग के सेट पर उन्हें गंभीर चोट आई है। ऐसे में उन्हें अमेरिका इलाज के लिए जाना पड़ा। इस खबर ने फैंसको परेशान कर दिया। लेकिन अब इस चोट लगने की बात को झूठा बताया जा रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख को कोई नई चोट नहीं लगी है। पुरानी चोट की वजह से उन्हें रुटीन चेकअप के लिए विदेश जाना पड़ता है। एक्टर की चोट से जुड़ी खबर को अफवाह बताया जा रहा है।
शाहरुख खान को नहीं लगी कोई नई चोट
रिपोर्ट में कहा गया था कि एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान शाहरुख खान को पीठ में गंभीर चोट आई और जिस वजह से उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमेरिका रवाना होना पड़ा। लेकिन अब NDTV ने इस खबर को झूठ बताया है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहरुख पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किंग की शूटिंग के दौरान कोई नई चोट नहीं लगी है। हां, बीते सालों में शूटिंग के दौरान लगी कुछ पुरानी चोटें कभी-कभी उभर आती हैं, जिनके लिए उन्हें रूटीन ट्रीटमेंट की ज़रूरत होती है। इसी वजह से वे अमेरिका गए थे न कि किसी गंभीर चोट की वजह से। एक करीबी सूत्र ने बताया, “शाहरुख को लेकर जो बातें सामने आई हैं कि उन्हें पीठ में गंभीर चोट आई है, वो पूरी तरह से झूठी हैं। शूटिंग का शेड्यूल अपने हिसाब से चल रहा है और सितम्बर में फिल्म की अगली शूटिंग शुरू होगी।”

फिल्म ‘किंग’ से कर रहे हैं वापसी
शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर होगी और इसमें शाहरुख एक नए अवतार में नज़र आएंगे। हालांकि इस पर अभी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' देख आलिया भट्ट भी हुई इम्प्रेस, तारीफ में कहा, 'स्टार्स पैदा हो गए हैं'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




