अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' देख आलिया भट्ट भी हुई इम्प्रेस, तारीफ में कहा, 'स्टार्स पैदा हो गए हैं'
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ऑडियंस के साथ सेलेब्रिटी को भी पसंद आ रही है। हाल में आलिया भट्ट ने फिल्म देखी और एक्टर्स, डायरेक्टर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म एक्टर्स, डायरेक्टर की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ आलिया ने खूबसूरत कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि अब दो मैजिकल स्टार्स पैदा हो गए हैं।
आलिया हुई सैयारा की फैन
फिल्म सैयारा देखने के बाद आलिया भट्ट ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अब ये कहना सुरक्षित है कि दो खूबसूरत, मैजिकल स्टार्स पैदा हो गए हैं। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘अनीत पड्डा और अहान पांडे मुझे याद नहीं आखिरी बार कब किसी दो एक्टर्स को इतनी हैरानी और खुशी से देखा था। इन आंखों में सितारे थे और तुम्हारी आंखों में भी। तुम दोनों इतनी ईमानदारी, इतनी अलग पहचान के साथ चमकते हो मैं तुम्हें बार-बार देख सकती हूं और चलो सच कहूं तो शायद देखती भी रहूंगी। मैं तुम दोनों से ये बात पहले भी कह चुकी हूं लेकिन लगता है एक बार कहना काफी नहीं था। तो लीजिए, मैं फिर से कह रही हूं दिल खोलकर तारीफ कर रही हूं।’

डायरेक्शन की तारीफ
आगे आलिया ने डायरेक्टर मोहित सूरी के लिए लिखा, इस बेहतरीन जहाज के कप्तान मोहित सूरी को क्या फिल्म बनाई है! क्या फीलिंग्स, क्या म्यूजिक है। आपने वो सब महसूस करवाया जो सिर्फ अच्छी फिल्में ही करवा सकती हैं। सैयारा दिल से भरी हुई है, आत्मा से जुड़ी हुई है और कुछ ऐसा है इसमें जो आपके साथ रह जाता है सबसे अच्छे अंदाज में। पूरी टीम को, यशराज फिल्म्स को इस खूबसूरत रचना के लिए ढेर सारी बधाई। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक लम्हा है।
फिल्म की कमाई
बता दें, 18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने उम्मीद से डबल 24 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। सिर्फ दो दिनों में एक नए हीरो की फिल्म ने करीब 45 करोड़ पार कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें: जहराक लुक से इम्प्रेस हुई इंडस्ट्री, डॉन 3 में विक्रांत मैसी की जगह लेंगे करणवीर मेहरा?Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




