91 की आशा भोसले की डेथ की खबर ने फैंस को किया हैरान, बेटे आनंद भोसले ने बताया अफवाह

91 की आशा भोसले की डेथ की खबर ने फैंस को किया हैरान, बेटे आनंद भोसले ने बताया अफवाह

4 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार गीत दिए हैं। उनके कई गाने हिंदी सिनेमा के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो चुके हैं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह ने फैंस को हैरान कर दिया। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अचानक ये दावा किया जाने लगा कि फेमस सिंगर आशा भोसले का निधन हो गया है। इस खबर के वायरल होने के बाद सभी को हैरानि हुई। लेकिन अब उनके बेटे आनंद भोसले ने इस खबर की सच्चाई सबके सामने रखी है।

सही सलामत हैं आशा भोसले

दरअसल, हाल में एक यूजर ने 91 साल की आशा भोसले की तस्वीर पर माला लगी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आशा भोसले जी का निधन, एक युग समाप्त।” वहीं दूसरे ने लिखा, “हमने एक और अनमोल कलाकार खो दिया।” देखते ही देखते ये पोस्ट्स वायरल हो गईं और फैंस में गम और चिंता का माहौल बन गया। हालांकि, सिंगर के बेटे आनंद भोसले ने इन सभी खबरों को झूठा बताया। उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए साफ कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यानी आशा भोसले अपने घर पर सही सलामत हैं।

ये झूठ है...' मीडिया में उड़ी Asha Bhosle के निधन की खबर, बेटे ने सामने आकर  दी सफाई - asha bhosle son anand shuts down her death rumours after face  facebook post

एक्टिव रहती हैं आशा

बता दें, हल में आशा भोसले को कई पब्लिक इवेंट में देखा गया था। वो इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ जुडी रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने पति और सिंगर आरडी बर्मन के 85वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इसके अलावा आशा को 27 जून को वो 1981 की फिल्म 'उमराव जान' के दोबारा थिएटर रिलीज के मौके पर भी देखा गया था।

ये भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड ने गेट के सामने से भगा दिया था, आज शाहरुख खान का घर है वही 'मन्नत'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More